खाद दुकान में बीज के खरीद के लिए उमड़े किसान
चतरा/हंटरगंज:- गांव से प्रखण्ड मुख्यालय तक खाद व बीज की दुकानों पर रविवार सुबह से शाम तक किसानों की भीड़ दिखाई दी। बारिश काे लेकर किसान धान का बीज डालने के लिए खेतों को तैयार करने में लगे है। इसको लेकर दुकानों पर खाद, बीज व कीटनाशक की बिक्री में तेजी आ गई है। दूसरी ओर बारिश होने से लोगों को गर्मी से निजात मिली है। मानसून की बारिश से खेतों एवं सब्जी की फसलों के लिए काफी लाभदायक है। मौसम में हुए बदलाव से किसानों में एक नया उत्साह देखने को मिल रहा है। हंटरगंज बाजार में स्थित खाद-बीज की दुकानों पर खाद व बीज खरीदने के लिए किसान की भीड़ देखी गई। किसान समय से जुताई व खरीफ की फसल की बुआई करने जुट गए हैं। कुछ किसान मौसम खुलने का फायदा उठाने के चक्कर में हल बैल के स्थान पर ट्रैक्टर से जुताई करा रहे हैं। जिससे समय से काम निपट सके। हंटरगंज बाजार के भोला कृषि केंद्र के संचालक भोला प्रसाद अग्रवाल ने बताया कि किसान कम दिन और कम पानी में लगने वाले सोनाली पन्ना मंसूरी धान के बीज सबसे ज्यादा पसंद कर रहे हैं ।