वन दरोगा की मिली भगत से हरे पेड़ों पर चला आरा परमिट में दिखाएं सूखे पेड़ ग्रामीणों में आक्रोश।..
हरदोई जनपद के बिलग्राम वन रेंज के अन्तर्गत नगर पंचायत कुरसठ में मौलाना ठेकेदार ने वन विभाग के दरोगा हरिनाम की परमिशन से हरे भरे प्रतिबंधित 14 पेड़ काट डाले आपको बताते चले ताजा मामला हरदोई जनपद के थाना माधौगंज अन्तर्गत नगर पंचायत कुरसठ पुलिस चौकी का है जहां पर भारी मात्रा लकड़कट्टों का आरा वन विभाग के परमिशन से चला है वहीं मौलाना ठेकदार से जब मीडिया कर्मियों द्वारा जानकारी की गई तो मौलाना ठेकेदार ने मीडिया कर्मियों को एक पत्र दिखाया जिसमे कुल 14 पेड़ों की वन विभाग द्वारा परमिशन दी गई है । लेकिन यहां पे सवाल ये उठता है कि वन विभाग द्वारा सूखे पेड़ों का दिखावा कर हरे भरे पेड़ो पर धड़ल्ले से आरा चलवाने का कार्य किया गया इस संबंध में उच्च अधिकारियों को भी वन विभाग द्वारा दिए गए परमिशन की परमिट व्हाट्सएप के माध्यम से भेजी जा चुकी है वही काटे गए हरे पेड़ों का भी फोटो विजुअल उच्च अधिकारियों तक भेज दिया गया वही इस संबंध में वन दरोगा हरि नाम सिंह के दूरभाष नंबर पर कई बार फोन किया गया लेकिन उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया और कोई जवाब भी नहीं दिया वही उपजिला अधिकारी से लेकर के जिला अधिकारी तक नोटिस एवं काटे गए हरे पेड़ों का फोटो विजुअल भेजा जा चुका है वही यह भी ज्ञात हुआ है कि मौके से हरे पेड़ों को काटकर के ठेकेदार के माध्यम से हटा दिया गया है परंतु जांच होने के उपरांत दोषी पाए जाने पर कार्यवाही होगी या या फाइल ठंडे बस्ते में रहेगी।