Uncategorized
समाधान एक दिवस के तहत श्री छिदामी को तत्काल मिला निवास प्रमाण-पत्र..
शासन की समाधान एक दिवस योजना से लोगों को चिन्हित सुविधाओं का लाभ तुरंत मिल रहा है। जिले में संचालित लोकसेवा केन्द्रों के माध्यम से नागरिकों को शीघ्र सेवाओं का लाभ पहुंचाया जा रहा है। इसीक्रम में आवेदक छिदामी लाल खंगार को समाधान एक दिवस योजना के तहत तत्काल निवास प्रमाण-पत्र प्राप्त हो गया। छिदामी लाल ने बताया कि उन्होंने मोहनगढ़ लोक सेवा केन्द्र में तत्काल प्रातः निवास प्रमाण-पत्र हेतु समाधान एक दिवस योजना के तहत आवेदन दिया था और उसे कुछ समय पश्चात निवास प्रमाण पत्र भी मिल गया। तुरंत निवास प्रमाण पत्र पाकर श्री छिदामी लाल खंगार बहुत खुश हैं। उन्होंने कहा कि समय पर काम हो जाने से मैं बहुत खुश हूं तथा शासन एवं जिला प्रशासन को धन्यवाद देता हूं।.