सारंगढ़ बिलाईगढ़ फर्जी मास्टर रोल के मूल्यांकन पर रोक लगाने ग्रामीणों ने मुख्यकार्यपालन अधिकारी से की शिकायत..
बरमकेला:- ग्रामीणों को रोजगार देने सरकार द्वारा रोजगार गारंटी योजना के तहत ग्राम पंचायत में सड़क डभरी समतलीकरण जैसे अनेकों कार्य कराय जाते है ताकि एक तरफ जहां ग्रामीणों को रोजगार मिल सके वहीं गांव का विकास भी हो किंतु कई ग्राम पंचायत में सरपंच सचिव के साथ ही रोजगार सहायक का भ्रष्टाचार इस कदर व्याप्त है की कई बार जो कार्य नही करते उनको निर्माण कार्यों में रोजगार कराया जाता है। आपको बता दे उक्त वाक्या जनपद पंचायत बरमकेला के ग्राम पंचायत झनकपुर का है जहां रिपोर्तककर्ता लक्ष्मीचरण चौहान और संतोषी चौहान ने बताया कि ग्राम पंचायत जनकपुर में पिछले वर्ष 2023 से नया तालाब गाड़ी कारण कार्य स्वीकृत हुआ है परंतु इस वर्ष 2024 में भी गहरीकरण नहीं किया गया है लगभग 15 जून 2024 से बिना गहरीकरण कार्य किए रोजगार सहायक द्वारा फर्जी मास्टर रोल जारी कर पिकअप वाहन में महिलाओं को ले जाकर फोटो अपडेट कर मास्टर रोल जारी किया गया है तालाब को ट्रैक्टर में जुताई करके गोदी नुमा रेखा बना दिया गया है। तालाब के मेड़ पर नया मिट्टी खुदाई करके नहीं डाला गया है तथा नया तालाब घर में भ्रष्टाचार किया जा रहा है।