बारिश
किसानों को इंतजार कब होंगे इन्द्रदेव मेहरबान..
पश्चिमी राजस्थान के लुणी तहसील के ग्राम पंचायत धुन्धाड़ा में अभी भी बारिश का इंतजार करना पड़ रहा है. आस पास के क्षेत्रों में जमकर बारिश हो चुकी है लेकिन अभी तक धुन्धाड़ा,रामपुरा आदि गांवों के किसानों को इन्द्रदेव कब मेहरबान होंगे उसका इंतजार है. काफी समय से क्षेत्र में गर्मी अपने तेवर दिखा रही हैं. खरीफ की बुवाई के लिए किसानों ने अपने खेतों को भी जुताई करके रख दिया है.