सरगुजा

ग्राम लोसंगा में 5 वर्ष पहले चबूतरा का निर्माण कराया जा था लेकिन अधिकारियों के मेहरबानी से आज तक कंप्लीट नहीं हुआ . 


मुकेश कुमार सरगुजा

सरगुजा लखनपुर क्षेत्र के ग्राम लोसंगा में 5 वर्ष बीत जाने के बाद भी चबूतरा कंप्लीट नहीं जनपद पंचायत की एसडीओसीओ इंजीनियर मेहरबानी से
प्राप्त जानकारी के अनुसार से  ग्रामीणों से बातचीत करने पर ग्रामीणों के द्वारा जानकारी दिया गया 5 वर्ष पहले चबूतरा का निर्माण ग्राम लोसंगा में कराया जा रहा था
पूर्व सरपंच सचिव के द्वारा लेकिन आज तक दीवाल उठाकर हल्का ढलाई कर बिना प्लास्टर किये छोड़ दिया गया है
लगभग 1 लाख से ऊपर की प्रशासनिक स्वीकृति की चबूतरा होगा लेकिन आज तक कंप्लीट नहीं हुआ आखिर किसकी लापरवाही से इसी तरह से लाखों रुपए की शासकीय निर्माण कार्य कई गावों में अधूरे पड़े हैं

जिसकी जिम्मेदार कौन है शासन या प्रशासन या किसकी लापरवाही कहीं जा सकती है साथ ही छत्तीसगढ़ शासन 15 वित और मूलभूत की सुविधा ग्राम पंचायत को राशि आवंटन करती है
लेकिन किस कारण से ग्राम का विकास अधूरा रह जाता है आखिरकार जनपद पंचायत के सीईओ एसडीओ इंजीनियर अपनी कार्य ईमानदारी और जिम्मेदारी के साथ नहीं करती आखिरकार क्यों बड़ा सवाल है

साथ ही कई ग्राम पंचायत में कितने ऐसे ही निर्माण कर कार्य अधूरे पड़े हैं 40% राशि निकालने के बावजूद भी अब तक कार्य नहीं हुआ नहानी घर सामुदायिक शौचालय कचरा पेटी हैंडपंप खनन सामुदायिक शौचालय सहित कई कार्य ग्राम पंचायतो मे अधूरे लखनपुर के जनपद पंचायत क्षेत्र गावों में अधिकारियों की साफ तौर पर लापरवाही देखने को मिल रहा

सरगुजा कलेक्टर जनपद पंचायत लखनपुर के सभी ग्राम पंचायत की कार्यों की गुणवत्ता साथ ही अधूरे निर्माण कार्य की विधिवत जांच कर लखनपुर के अधिकारियों ग्राम पंचायत के सरपंच सचिव के ऊपर उचित कार्रवाई क्यों नहीं करते हैं प्रदेश सरकार दावा करती है भ्रष्टाचार को खत्म करने की लेकिन कितने अधूरे कार्य लखनपुर जनपद पंचायत क्षेत्र के सभी ग्राम पंचायत में देखने को मिलता है आखिरकार किसकी लापरवाही जनपद के अधिकारियों की लापरवाही या सरपंच सचिव देखने वाली बात रहेगी खबर प्रकाशन होने के बाद इस तरह के भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने वाले के ऊपर क्या कार्रवाई हो पाएगी



बाइट सरपंच — सरपंच से फोन के माध्यम से बातचीत करने पर उनके द्वारा जानकारी दिया गया 5 साल पहले निर्माण कार्य चबूतरा का दूसरे सरपंच के द्वारा कराया गया था

Z News 18 Sarangarh

❤️ज़ी न्यूज़ 18 सारंगढ़ न्यूज़ पोर्टल बदलते भारत की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ पोर्टल है। सबसे सटिक और सबसे तेज समाचार का अपडेट पाने के लिए जुडिए हमारे साथ.. टीम ज़ी न्यूज़ 18सारंगढ़❤️

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!