बिजली की मांग को लेकर धनरूआ बाजार के लोग उतरे सड़क पर।चार दिनों से ट्रांसफार्मर जले रहने का लोगों ने किया जमकर विरोध।..
स्क्रिप्ट:- धनरूआ में पिछले चार दिनों से बिजली का किल्लत झेल रहे लोगों का सब्र का बांध शुक्रवार को टूट गया। लोगों ने पटना डोभी मार्ग को जाम कर जमकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कर रहे लोग बिजली विभाग के खिलाफ नारे लगा रहे थे। स्थानीय लोगों ने बताया कि धनरूआ बाजार का ट्रांसफार्मर पिछले चार दिनों से जला पड़ा है। ट्रांसफार्मर जले रहने के कारण यहां लोगों को पानी के लिए तरसना पड़ रहा है। बिजली नहीं रहने के कारण शाम ढलते ही पूरा मोहल्ला घोर अंधकार में डूब जाता है और बच्चों की पढ़ाई से लेकर बिजनेस व्यापार में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस मामले को लेकर लोगों ने बिजली विभाग से ट्रांसफार्मर को जल्द ही बनाने की मांग की है। इसके बावजूद भी चार दिन गुजर जाने के बाद भी आज तक ट्रांसफार्मर नहीं बना। इसे लेकर शुक्रवार को लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। लोगों ने पटना डोभी मार्ग को जाम कर जमकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कर रहे लोगों ने कहा कि बिजली विभाग की लापरवाही के कारण पिछले चार दिनों से यहां का ट्रांसफार्मर जला पड़ा है। भीषण गर्मी में लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बार-बार आग्रह करने के बावजूद भी बिजली विभाग इस मामले में पंगु बना हुआ है।