मौसम
मौसम 9 जिलों में भारी बारिश की संभावना
रायपुर। प्रदेश में मानसून के लगातार एक्टिव होते ही प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश का दौर शुरू हो गया है। मौसम विभाग ने 8 जुलाई तक बस्तर संभाग के कई जिलों में भारी बारिश की सम्भावना जताई है। आने वाले 2 दिनो में प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश हो सकती है, जिससे तापमान में भी गिरावट आने की सम्भावना है। वहीं मौसम विभाग ने आज कोरबा, रायगढ़, बिलासपुर, गौरेला मरवाही, रायपुर, दुर्ग, कोरिया, सरगुजा, जशफुर और सूरजपुर में गरज चमक के साथ भारी बारिश की संभावना जताई है। बता दें कि, छत्तीसगढ़ में 1 जून से लेकर अब तक 212.6 मिलीमीटर ही बारिश हुई है।