#आत्महत्या
युवक ने सूने घर में फांसी लगाकर दी जान..
हमीरपुर मुस्करा थाने क्षेत्र के बिहूंनी खुर्द गांव में युवक ने अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है।
बिहूंनी खुर्द गांव निवासी अवधेश ने बताया कि उसके छोटे भाई लालदीवान(32) पुत्र खेमचंद कुशवाहा सोमवार ने आज सुबह सुना घर पाकर अपने कमरे में गमछा का फंदा गले में डाल फांसी लगा ली।
जिसे फांसी पर लटका देख परिजनों में कोहराम मच गया। अवधेश ने बताया मृतक की पत्नी रामश्री की मौत 3 साल पहले हो गई थी। मृतक पिता के नाम चार बीघा जमीन है। वह मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करता था। वह अपने पीछे सात वर्षीय पुत्र यश बाबू को रोते हुए छोड़ गया है। लाल दीवान द्वारा फांसी लगाये जाने का कारण स्पष्ट नहीं कर सके।