अंबिकापुर

अम्बिकापुर : राज्य स्तरीय विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी सह प्रतियोगिता में शामिल हुए जिले के विद्यार्थी।


03 मॉडल राष्ट्रीय स्तर पर हुए चयनित

इंस्पायर अवार्ड योजना अन्तर्गत जिले से कुल 07 विद्यार्थियों का चयन राज्य स्तरीय इंस्पायर अवार्ड योजना हेतु किया गया था। राज्य स्तरीय विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी सह प्रतियोगिता (एसएलईपीसी इंस्पायर आवार्ड) का आयोजन राजनांदगांव जिले में 01 और 02 जुलाई को किया गया था।


जिसमें जिले के 03 छात्रों के मॉडल राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए चयनित हुए हैं।चयनित विद्यार्थियों में शा.पूर्व माध्यमिक विद्यालय कोटेया अम्बिकापुर के शुभम मोदी पैंकरा के द्वारा बनाए गए मॉडल शीर्षक गार्डनिंग ग्लबस विथ क्लॉस, पूर्व माध्यमिक शाला सिंगीटाना लखनपुर की नियति के द्वारा बनाए गए मॉडल शीर्षक एडजेस्टेबल चूल्हा गैस स्टैण्ड, शा.उ.मा.वि. असोला की रीमा चेरवा के द्वारा बनाए गए मॉडल शीर्षक गन्ने के अपशिष्ट से बैग निर्माण शामिल हैं।इस हेतु कलेक्टर श्री विलास भोसकर ने सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दीं।



जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि गत सत्र में शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला सिंगीटाना लखनपुर की छात्रा ने अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर चयनित होकर सरगुजा जिले को गौरवान्वित किया था। इंस्पायर अवार्ड मानक प्रतियोगिता का उद्देश्य कक्षा 6वीं से 10वीं में अध्ययनरत विद्यार्थियों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण का प्रचार प्रसार करना एवं उन्हें दैनिक जीवन में उपयोग में आने वाले सामग्रियों के विषय में नवाचार से अवगत कराते हुए प्रत्येक क्षेत्र में नवीन अनुसंधान हेतु प्रेरित करना है। इंस्पायर अवार्ड योजना अन्तर्गत नामांकन हेतु प्रत्येक विद्यालय से 05 विद्यार्थियों के पंजीयन का लक्ष्य निर्धारित किया जाता है जिसमें विद्यार्थी अपना पंजीयन कराकर अपने मॉडल को अपलोड कराते हैं एवं जिला स्तरीय विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी सह प्रतियोगिता में सहभागी बनते हैं। इस हेतु शासन की ओर से जिला स्तर पर चयनित प्रत्येक प्रतिभागी छात्र छात्राओं के खाते में राशि रूपये 10 हजार अंतरित की जाती है, जो राज्य स्तर एवं राष्ट्रीय स्तर पर मॉडल के परिष्करण हेतु उपयोगी होता है। उन्होंने बताया कि सत्र 2024-25 के इंस्पायर अवार्ड योजना के पंजीयन हेतु पोर्टल खोला जा चुका है। इस पोर्टल में जिले के शासकीय अशासकीय अनुदान प्राप्त विद्यालय के विद्यार्थी पंजीयन करा सकते हैं । पंजीयन हेतु प्रत्येक विकासखण्ड के सहायक विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी विकासखण्ड के नोडल अधिकारी हैं

Z News 18 Sarangarh

❤️ज़ी न्यूज़ 18 सारंगढ़ न्यूज़ पोर्टल बदलते भारत की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ पोर्टल है। सबसे सटिक और सबसे तेज समाचार का अपडेट पाने के लिए जुडिए हमारे साथ.. टीम ज़ी न्यूज़ 18सारंगढ़❤️

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button