देसी शराब ठेका मामले में विश्व हिंदू महासभा के जिला अध्यक्ष करेंगे मुख्यमंत्री से मुलाकात।..
मुंडेरवा, बस्ती।बहुचर्चित बरडाड़ देसी शराब ठेका मामला तूल पकड़ता जा रहा है जिस तरीके से बस्ती प्रशासन मामले की अनदेखी कर रहा है आश्चर्य न होगा कि जल ही यह मामला जन आक्रोश में बदल जाए। मंगलवार यानी 9 जूलाई को विश्व हिंदू महासभा के जिला अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने जिलाधिकारी को दिए ज्ञापन में कहा कि यदि 48 घंटे के अंदर बरडाड़ स्कूल और शिव मंदिर के बगल से दारू का ठेका स्थानांतरित नहीं किया गया तो वृहद रूप से धरना एवं आंदोलन जिला मुख्यालय पर किया जाएगा। आगे उन्होंने बताया कि पांच सदस्य टीम इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से जल्द ही मिलेगी इसके पूर्व भी दो लोगों ने जिलाधिकारी को दुकान को स्थानांतरित करने के लिए प्रार्थना पत्र दिया था जिनका संज्ञान लेते हुए भाजपा के पूर्व विधायक संजय जायसवाल ने भी अपने लेटर पैड पर जिलाधिकारी को पत्र लिखकर सामाजिक सरोकार एवं 22 जुलाई से सावन में कावड़ यात्रा को देखते हुए दुकान को विस्थापित करने की मांग की थी। आपको बताते चले की 8 जुलाई को कुछ पत्रकारों ने इस संबंध में जिला आबकारी अधिकारी से दूरसंचार के माध्यम से प्रार्थना पत्र पर किए गए कार्यवाही के संबंध में पूछा तो जिला आबकारी अधिकारी ने उल्टा ही पत्रकारों के ऊपर मुकदमा पंजीकृत करवाने की धमकी दे डाली जिसका आडियो रिकॉर्डिंग वायरल हो रहा है। इसके पूर्व भी दारू ठेके के मालिक ने पत्रकारों के ऊपर मुकदमा पंजीकृत करवाने की धमकी दी थी। सोचने वाली बात तो यह है की दिए गए प्रार्थना पत्र पर खबरों को लिखना या चलाना क्या अपराध है? एक संवैधानिक पद पर आसीन होकर जिला आबकारी अधिकारी अगर इस तरीके से पत्रकारों के साथ बर्ताव करते हैं तो क्या यह समाज एवं प्रशासन के लिए शोभनीय है?