सरसीवा

आनलाइन ठगी अंतर्राज्यीय गिरोह के तीन लोगों को सरसीवा पुलिस ने किया गिरफ्तार..




दिनांक 06.07.2024 को प्रार्थी पुनेश्वर प्रसाद साहू द्वारा लिखित आवेदन पेश कर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक घटना 06.07.2024 के 11:46 बजे प्रार्थी के मोबाईल नम्बर 9617665687 में अज्ञात मोबाईल नम्बर 83918-74076, 94761-62498 का धारक ऑनलाईन व्हाट्अप कालिंग कर स्कीन ब्रांडकास्ट के माध्यम प्रार्थी के क्रेडिट कार्ड एवं बैंक एकाण्ट से नगदी रकम 4,88,896.80/ रू० (चार लाख अठासी हजार आठ सौ छियानबे रूपये अस्सी पैसा) ट्रांसफर कर धोखाधड़ी कर लिया है कि रिपोर्ट पर आरोपी मोबाईल नम्बर 83918-74076, 94761-62498 का धारक के विरूद्ध अपराध क्रं. 267/2024 धारा 318(4) भारती न्याय संहिता पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है ।


                          कायमी पश्चात वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत कराने पर मामले की गंभीरता को देखते हुए  पुष्कर शर्मा पुलिस अधीक्षक, कमलेश्वर प्रसाद चंदेल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सारंगढ के द्वारा ठगी की पता तलाश हेतु टीम गठित कर विवेचना करने हेतु ठीम गठित किया गया जिसके तारतम्य में एसडीओपी बिलाईगढ विजय ठाकुर के मार्गदर्शन में विवेचना एवं ठगी की पतासाजी की गई । विवेचना दौरान प्रार्थी के भारतीय बैंक स्टेटमेंट एवं सायबर तकनीकी से मिथुन कुमार सतरंज पिता फिरतराम सतरंज बडे रबेली थाना मालखरौदा जिला सक्ती, वरूण साहू पिता स्व. कौशल साहू ग्राम चिस्दा थाना हसौद जिला सक्ती एवं संजय साहू पिता रोहित साहू साकिन हसौद थाना हसौद जिला सक्ती छ0ग0 को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर ठगी वाले लोगों के द्वारा बताया गया कि करन अजगल्ले, अमित खुंटे ग्राम बडे रबेली थाना मालखरौदा के माध्यम से बिहार पश्चिम बंगाल के ठगी गिरोह के ब्यक्तियों से सांठगांठ कर प्रार्थी एवं अन्य लोगो से ठगी कर एटीएम कार्ड के माध्यम से रकम को असान सोल, वर्धमान, पश्चिम बंगाल के एटीएम से आहरण करना तथा ठगी करने वाले के द्वारा अपने हिस्से में प्राप्त उच्च रकम में से 11500/- रू नगदी रकम, घटना मे प्रयुक्त मोबाईल फोन, बैक पासबुक, चेक बुक जप्त किया गया है तथा ठगी करने वाले को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है । ठगी के मुख्य ठगी करने वाले की पतासाजी की जा रही है।

Z News 18 Sarangarh

❤️ज़ी न्यूज़ 18 सारंगढ़ न्यूज़ पोर्टल बदलते भारत की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ पोर्टल है। सबसे सटिक और सबसे तेज समाचार का अपडेट पाने के लिए जुडिए हमारे साथ.. टीम ज़ी न्यूज़ 18सारंगढ़❤️

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!