राजाखेडा बाईपास पर मारपीट करने का सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के मामले में चार व्यक्ति गिरफ्तार
धौलपुर – धौलपुर पुलिस अधीक्षक सुमित मेहरड़ा आईपीएस के निर्देशन में व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धौलपुर मनोज शर्मा आरपीएस व वृताधिकारी वृत्त शहर धौलपुर तपेन्द्र मीना आरपीएस के निकटतम सुपरविजन में व थानाधिकारी थाना निहालगंज बृजेन्द्र सिंह पुलिस निरीक्षक के नेतृत्व में दिनांक 09 जुलाई 2024 को राजाखेडा बाईपास पर चार व्यक्तियों द्वारा एक युवक संदीप की मारपीट करने के सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के मामले दिनांक 14 जुलाई 2024 को चार व्यक्तियों को बीएनएसएस में गिरफ्तार किया गया है। उक्त घटना के संबंध में प्रकरण दिनांक 09 जुलाई 2024 को मुकदमा पंजीबद्ध है जिसमें मुल्जिमों से तफ्तीश व पूछताछ की जा रही है। गिरफ्तार मुल्जिम 1- पुनीत उर्फ बिट्टू पुत्र श्रीभगवान जाति ब्राह्मण उम्र 24 साल निवासी पुराना शहर थाना कोतवाली धौलपुर 2- शिवशंकर पुत्र रामनिवास जाति ब्राह्मण उम्र 26 साल निवासी लालपुर थाना दिहौली 3- आकाश पुत्र बनवारी लाल जाति ब्राह्मण उम्र 28 साल निवासी कायस्थ पाड़ा थाना निहालगंज धौलपुर 4- प्रशांत पाठक पुत्र महावीर जाति ब्राह्मण उम्र 24 साल निवासी लालपुर थाना दिहौली को गिरफ्तार किया