महवा पुलिस ने दबिश देकर सात वारण्टीयो को किया गिरफ्तार।
महवा थाना पुलिस ने पुलिस महानिरीक्षक जयपुर रेंज द्वारा वांछित अपराधियों,गिरफ्तारी वारंटीयो व स्थाई वारंटीयों के विरुद्ध चलाए गए अभियान के तहत दौसा पुलिस अधीक्षक रंजीता शर्मा के निर्देशानुसार महवा सी.ओ. राजेंद्रकुमार मीणा के सुपरविजन में महवा थानाधिकारी जितेंद्रसिंह सोलंकी के नेतृत्व में पुलिस थाना महवा पर स्पेशल टीम गठित कर थाना इलाके सहित अन्य विभिन्न स्थानो पर दबिश देकर दिनांक 14 जुलाई 2024 को 07 गिरफ्तारी वारंटियों-नरेंद्र उर्फ लाला पुत्र बनैसिंह राजपूत निवासी रौत थाना महवा,विष्णु पुत्र बाबूलाल महावर निवासी रौत थाना महवा,सोनसिंह पुत्र भँवरसिंह राजपूत निवासी ईंटोला थाना कठूमर अलवर, हरिओम पुत्र हजारीलाल मीणा निवासी हुडला थाना महवा दौसा,राजेंद्र पुत्र गंगासहाय मीणा निवासी खेड़ा मंगलसिंह थाना रैणी अलवर,भाग्यशाली पुत्र बद्रीप्रसाद जोगी निवासी बड़ीन थाना महवा जिला दौसा, सुनील खंडेलवाल पुत्र कल्याणसहाय महाजन निवासी राधाकिशन वाली गली थाना महवा जिला दौसा को गिरफ्तार किया गया है। उक्त सफलता में महवा थानाधिकारी जितेंद्रसिंह सोलंकी सहित महुआ थाना के हैड कांस्टेबल रविन्द्र कुमार,तथा कांस्टेबल भागीरथसिंह,अजयसिंह,बलवानसिंह और अख्तर आदि की भूमिका सराहनीय रही।