अवैध शराब बिक्रेताओ एवं कोचियों पर लगातार कार्यवाही..65 लीटर हाथ भट्टी की कच्ची महुआ शराब किया गया जप्त….
सारंगढ़/पुलिस अधीक्षक श्री पुष्कर शर्मा के निर्देशन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री कमलेश चंदेल, डीएसपी श्री अविनाश मिश्रा के मार्गदर्शन मे अवैध गतिविधि मे संलिप्त लोगो के विरुद्ध चौकी प्रभारी सउनि भगवती प्रसाद कुर्रे के नेतृत्व में
(1) दिनांक 13.07.2024 को कार्यवाही करते हुए मुखबिर की सूचना पर ग्राम गंधराचुवा में रेड कार्यवाही कर आरोपिया अहिल्या बाई पति समारू उम्र 50 साल निवासी गंधराचुवा के कब्जे से कुल 10 लीटर महुआ शराब जप्त कर धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर जेल भेजा गया।
(2) दिनांक 15.07.24 को आरोपी रंजित थूरिया पिता फनेश थूरिया उम्र 55 साल निवासी नरेश नगर के कब्जे से कुल लगभग 25 लीटर अवैध महुआ शराब एवम आरोपी धनीराम बरीहा पिता घुराउ बरिहा उम्र 20 साल निवासी गोमर्डा के कब्जे से कुल 30 लीटर महुआ शराब जप्त किया गया है आरोपियों के विरुद्ध अपराध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विधिवत गिरफ्तार कर रिमांड पर माननीय न्यायालय पेश किया गया है।
प्रकरण की संपूर्ण कार्यवाही में चौकी प्रभारी सउनि भगवती प्रसाद कुर्रे, प्र0आर0 ओम प्रकाश साहू, खेम सागर साव,किशोर सिदार ,आर0 गुलशन चौधरी एवं समस्त थाना स्टाफ विशेष योगदान रहा