रायगढ़

बाइक की चपेट में आने से महिला की मौत आक्रोशित ग्रामीणों ने किया चक्काजाम

रायगढ़। रथ मेला देखकर घर लौट रही महिला को एक बाईक चालक के द्वारा तेज एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए जोरदार ठोकर मार दी। इस घटना में महिला की मौत हो गई वहीं एक युवक घायल हो गया जिसे उपचार के लिये अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामला कापू थाना क्षेत्र का है। पुलिस ने आरोपी बाईक चालक को हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।


इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार रायगढ़ जिले के कापू थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले अंबेडकर चौक के पास मंगलवार की रात करीब 8 बजे पत्थलगांव से धरमजयगढ़ की ओर जा रहे बाईक चालक राजेश टंडन के द्वारा तेज एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए महिला कविता गोरे पति डोमन गोरे 26 साल निवासी माझा पारा कापू को जोरदार ठोकर मार दी। साथ ही साथ एक अन्य युवक को अपनी चपेट में ले लिया।


जिसके बाद मौके पर मौजूद लोगों ने घायल युवक और महिला को उपचार के लिये सिविल अस्पताल में भर्ती कराया है जहां मौजूद डाक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया वहीं युवक का उपचार जारी है।


सडक़ हादसे में महिला की मौत हो जाने के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर बुधवार की सुबह कदम चौक में ही सडक़ में महिला का शव रखकर चक्काजाम शुरू कर दिया जिससे इस मार्ग मार्ग के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई। इस घटना की जानकारी मिलते ही कापू पुलिस मौके पर पहुंचकर आक्रोशित ग्रामीणों को समझाईश देते हुए चक्काजाम समाप्त करने के लिये कहा गया परंतु ग्रामीण अपनी मांगों पर अड़े रहे। गांव के ग्रामीणों ने बताया कि कल कापू में रथ उत्सव मेला का आयोजन हुआ था महिला कविता गोरे रथ देखकर घर लौट रही थी इसी बीच रात करीब 8 बजे के आसपास यह घटना घटित हो गया जिसमें महिला की मौके पर ही मौत हो गई।


मुआवजे के बाद खुला चक्काजाम
चक्काजाम की जानकारी मिलते ही प्रशासनिक अधिकारी एसडीएम और तहसीलदार मौके पर पहुंचे और तत्कालिक सहायता राशि 25 हजार रूपये दिये जाने के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने करीब 3 घंटे बाद चक्काजाम समाप्त किया। तब जाकर इस मार्ग में वाहनों का आवागमन शुरू हो सका।

Z News 18 Sarangarh

❤️ज़ी न्यूज़ 18 सारंगढ़ न्यूज़ पोर्टल बदलते भारत की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ पोर्टल है। सबसे सटिक और सबसे तेज समाचार का अपडेट पाने के लिए जुडिए हमारे साथ.. टीम ज़ी न्यूज़ 18सारंगढ़❤️

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!