खरसिया

मतदाता और कार्यकर्ताओं का सांसद राठिया ने किया अभिनंदन।

हीरालाल राठिया लैलूंगा


खरसिया विधानसभा क्षेत्र  के मतदाता और कार्यकर्ता अभिनंदन समारोह का आयोजन कन्या  धर्मशाला  मे आयोजन किया गया सांसद राधेश्याम राठिया एक राष्ट्रीय राजनीतिक दल द्वारा आयोजित मतदाता अभिनंदन समारोह में  सांसद राठिया शामिल हुए। इस अवसर पर कई मतदाताओं को उन्होंने सम्मानित किया। आगमन और कार्यक्रम की शुरूआत में सांसद राधेश्याम का स्वागत, अभिनंदन किया गया।  सांसद राठिया ने मतदाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज का दिन आप सभी

मतदाताओं के स्वागत अभिनंदन का दिन है। मैं सभी मतदाताओं का हृदय से स्वागत अभिनंदन करता हूं। पीएम मोदी के नेतृत्व में विकसित भारत 2047 विजन में विकसित भारत और विकसित छत्तीसगढ़ बनना है। भारत पुनः विश्व गुरू बनेगा और सोने की चिड़िया कहलाएगा। भारत में कच्चे माल के उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए नवीन लक्ष्य रखा गया है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि से किसानों को लाभ, धान खरीदी पर किसानों को बोनस, कृषि यंत्रों में सब्सिडी और ड्रोन से खाद का

छिड़काव किया जा सकता है। पीएम सूर्य घर योजना से घर-घर बिजली का सोलर लगाइए। अधिक मात्रा में बिजली उत्पन्न होने पर बिजली बेच भी सकते हैं। मंत्री ने अंत में छत्तीसगढ़ी गीत गाया। उल्लेखनीय है कि पीएम सूर्य घर योजना योजना के तहत देश के एक करोड़ घरों के छत में सौर संयंत्र स्थापित करना है। लोगों को 300 यूनिट बिजली निःशुल्क प्रदान किया जाना है। सांसद राधेश्याम राठिया ने खरसिया विधानसभा के सभी मतदाताओं को हृदय से अभिनंदन। आप

लोगों के बदौलत मुझे यह जिम्मेदारी मिली है, जिसका निर्वहन मैं पूरी निष्ठा से करूंगा।कार्यक्रम  मे उपस्थित पूर्व प्रदेश महामंत्री गिरधर गुप्ता, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष कमल गर्ग, गोपाल शर्मा, जयप्रकाश पटेल, महेश साहू, बजरंग अग्रवाल, विजय अग्रवाल, संतोष चौहान, छेदू राठिया, सतीश अग्रवाल, पुरुषोत्तम पटेल, लोचन पटेल, विरेन्द्र पटेल राजेन्द्र राठौर, कन्हैया राठिया, भूपेन्द्र वर्मा , लक्ष्मी पटेल, विजय शर्मा, जयप्रकाश डनसेना,लक्ष्मी साहू, सरिता सहिस, रविन्द्र गबेल, अर्जुन डनसेना,खेम साहू, दिनेश पटेल,किशन डनसेना, चीनू साहिल शर्मा,मोहन केंवट, संतोष राठौर, गजेन्द्र यादव, लखेश्वर चौहान, रविन्द्र गबेल, राजेन्द्र चौहान, रमेश राठौर, दिनेश नायडू, अमीत साहू सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं उपस्थित रहे

Z News 18 Sarangarh

❤️ज़ी न्यूज़ 18 सारंगढ़ न्यूज़ पोर्टल बदलते भारत की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ पोर्टल है। सबसे सटिक और सबसे तेज समाचार का अपडेट पाने के लिए जुडिए हमारे साथ.. टीम ज़ी न्यूज़ 18सारंगढ़❤️

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!