भारी बारिश की चेतावनी 10 राज्यों में, होगी बहुत तेज बारिश।
रायपुर. छत्तीसगढ़ में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदलने वाला है. मौसम विभाग के मुताबिक छत्तीसगढ़ में आने वाले कुछ दिनों में दिन के तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट हो सकती है. प्रदेश में मानसून की एंट्री तो हो गई थी, लेकिन बारिश का फेवरेबल कंडिशन नहीं बन रहा था. अब मानसून की गतिविधियों ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है. माना जा रहा है कि आने वाले 2 दिनों में प्रदेश के कई इलाकों में तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती है. मौसम विभाग का कहना है कि अगले 24 घंटों में रायपुर, दुर्ग, बस्तर और बिलासपुर संभाग के अधिकांश इलाकों में बारिश हो सकती है.
आज इन जिलों में हो सकती है बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक नारायणपुर, बीजापुर, बस्तर, कांकेर, सुकमा, दंतेवाड़ा, कोण्डागांव, सरगुजा, जशपुर, कोरिया, बलरामपुर और सूरजपुर में हल्की बारिश हो सकती है. इस दौरान कुछ इलाकों में तेज हवाओं के साथ बिजली गिरने की भी संभावना जताई गई है. तो वहीं कोरबा, जांजगीर, रायगढ़, मुगेली, बिलासपुर, पेंड्रा, धमतरी, दुर्ग, बालोद, बेमेतरा, राजनांदगांव, कवर्धा, रायपुर, गरियाबंद, बलौदाबाजार में भी बारिश की संभावना है.