धनबाद

धनबाद में रंगदारी के लिए फोन कॉल्स के बाद अब फिरौती के लिए नया ट्रेंड अपहरण ।


धनबाद में अपराध का नया ट्रेंड-रंगदारी के लिए फोन कॉल्स के बाद अब अपहरण की घटना. अपहरण करने वाले भी पहले अपने को सीबीआई वाला बताते हैं. फिर 5 करोड रुपए की फिरौती मांगते हैं. जब उन्हें पता चलता  है कि इतनी की औकात अपहृत की नहीं है, तो एक करोड़ पर उतर आते हैं. फिर मारपीट कर छोड़ देते हैं. यह सब हुआ है शनिवार को गोविंदपुर थाना क्षेत्र में. अपहरण करने के लिए एसयूवी का इस्तेमाल किया गया. चार अपहरणकर्ताओं ने शनिवार को गोविंदपुर के कुरची मोड़ से कोयला कारोबारी रंजीत शर्मा और उनके चार वर्षीय पुत्र का अपहरण कर लिया. अपहरणकर्ताओं ने रंजीत शर्मा से 5 करोड] रुपए की मांग की. यही नहीं कारोबारी के फोन से उनके दोस्तों को फोन कर 5 करोड़ की फिरौती मांगी. जिसे देने में उन लोगों ने असमर्थता जताई. फिर रंगदारी की रकम एक करोड रुपए कर दी गई। करीब 9 घंटे के बाद रंजीत शर्मा को मारपीट और लूटपाट कर अपराधियों ने उनके पुत्र के साथ महुदा मोड़ ले जाकर छोड़ दिया. जानकारी निकल कर आ रही है कि अपहरणकर्ता रंजीत शर्मा के सामने बच्चे को बांधकर पीटते रहे और पैसे का डिमांड करते रहे. रंजीत शर्मा कहते रहे कि वह इतने बड़े आदमी नहीं है कि फिरौती की रकम दे सके. इस पर अपहरण करने वाले रंजीत शर्मा जहां नौकरी करते हैं, उनके मालिक सहित अन्य लोगों को रंजीत के फोन नंबर से फोन करते रहे। जब भरोसा  हो गया कि गलतफहमी हो गई है तो उनलोगो ने रंजीत शर्मा को छोड़ दिया. इधर ,परिजनों से मिली शिकायत के बाद गोविंदपुर पुलिस की सूचना पर तेतुलमारी पुलिस ने मोबाइल लोकेशन के आधार पर थाना क्षेत्र के एक होटल में छापेमारी की. होटल से एक पकड़ा गया, वही दूसरा सुभाष चौक से गिरफ्तार हुआ. दो अपराधी फरार हो गए. रंजीत शर्मा अपने पुत्र के साथ गोविंदपुर बाजार गेहूं पिसवाने गए थे।

Z News 18 Sarangarh

❤️ज़ी न्यूज़ 18 सारंगढ़ न्यूज़ पोर्टल बदलते भारत की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ पोर्टल है। सबसे सटिक और सबसे तेज समाचार का अपडेट पाने के लिए जुडिए हमारे साथ.. टीम ज़ी न्यूज़ 18सारंगढ़❤️

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button