हनुमान चौक मिलूपारा में दुकान दारो ग्रामवासियों द्वारा धूम धाम से निकाली गई प्रभु जगन्नाथ जी की रथ यात्रा।
हीरालाल राठिया लैलूंगा
ग्रामिणों में उत्साह का माहौल तमनार विकासखंड के ग्राम मिलूपारा में भगवान जगन्नाथ प्रभु की रथ यात्रा गांव वालो द्वारा बड़े ही धूम धाम से निकाली गई जिसमे कर्मा नृत्य और ढोल मंदार के साथ प्रभु जगन्नाथ जी की यात्रा गांव में की गई है और गांव में कर्मा के साथ गांव में पूजा और आशीर्वाद के लिए गांव में घुमाया गया साथ ही भगवान को भोग लगा कर माताओं बहनों द्वारा पूजा की गई गांव के सुख समृद्धि की कामना की गई भगवान जगन्नाथ जी का रथ हर साल गांव वालो के द्वारा निकाला जाता है और बड़े ही धूम धाम से मनाया जाता है और पूजा की जाती है। रथ यात्रा देखने गांव के ही नहीं बल्कि दूर दराज से भी लोग आए थे, विभिन्न प्रकार की रंग बिरंगी मिठाइयां, खिलौने की दुकान एवं नृत्य, बच्चों के लिए झूला आदि आया हुआ था
से गांव चकाचौंद था रथ का माहौल बहुत ही सुखद एवं मनमोहक होने के कारण काफी रात तक भीड़ लगी थी।