मध्य प्रदेश

रीवा में दीवार ढहने से 4 स्कूली बच्चों की मौत, l

जान गंवाने वालों में भाई-बहन भी शामिल, सीएम ने जताया शोक

रीवाः मध्य प्रदेश के रीवा के गढ़ थाना क्षेत्र में स्कूली बच्चों पर दीवार गिरने से बड़ा हादसा हो गया है। मलबे में दबने से चार बच्चों की मौत हो गई जबकि दो बच्चों की हालत नाजुक है। हादसे के शिकार बच्चों की उम्र पांच साल से लेकर आठ साल के बीच है। जानकारी के अनुसार, स्कूल के बगल के मकान की दीवार बच्चों पर गिर गई। स्थानीय लोगों ने जांबाजी दिखाते हुए मलबे में दबे बच्चों को बाहर निकाला और पास के अस्पताल ले गए।

डीएम ने दी ये जानकारी 

रीवा जोन के पुलिस महानिरीक्षक महेंद्र सिंह सिकरवार ने बताया कि निजी स्कूल के बच्चे घर जा रहे थे, तभी पास में ही एक खाली पड़े भवन की दीवार उनके ऊपर गिर गई। जिलाधिकारी प्रतिभा पाल ने बताया कि बच्चे उस समय एक ‘केयरटेकर’ के साथ घर जा रहे थे और जब तक उन्हें मलबे से बाहर निकाला गया, तब तक चार की मौत हो चुकी थी।

उन्होंने बताया कि एक महिला और एक अन्य बच्चे को चोटें आई हैं, जिन्हें आगे के इलाज के लिए रीवा ले जाने की सलाह दी गयी। पाल ने बताया कि प्रशासन मलबा हटा रहा है। उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जाएगी और प्रभावित परिवारों को जल्द ही राहत राशि दी जाएगी।

स्कूल से छुट्टी होने के बाद घर जा रहे थे बच्चे

बताया जा रहा है कि स्कूल से छुट्टी होने बाद बच्चे अपने घर की ओर जा रहे थे। इसी दौरान स्कूल के बगल में स्थित एक घर की दीवार अचानक भरभरा कर गिर गई। इस हादसे में कई बच्चे दीवार के मलबे में दब गए। बच्चों की हालत गंभीर बताई गई है ।यह हादसा ग्राम गढ़ नईगढ़ी मोड़ पर निजी स्कूल के पास हुआ। मलबे में दबे चार बच्चों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। ग्रामीणों का कहना है कि इमारत बहुत जर्जर थी। तेज बारिश के कारण इसकी दीवार नमी नहीं झेल पाई।

इन बच्चों की गई जान


1.अंशिका गुप्ता, 5 वर्ष, पिता सुरेंद्र गुप्ता

2.मान्या गुप्ता, 7 वर्ष, पिता वीरेंद्र गुप्ता

3.सिद्धार्थ गुप्ता, 5 वर्ष, पिता वीरेंद्र गुप्ता

4.अनुज प्रजापति, पिता इंद्रपाल प्रजापति

एक बच्चा और महिला घायल

1.रक्षा गुप्ता, 7 वर्ष, पिता सुरेंद्र गुप्ता

2.रानी प्रजापति, पति इंद्रपाल प्रजापति

पुराने घर की दीवार थी जर्जर

विद्यालय के पास एक अन्य घर की दीवार पुरानी होने के कारण दीवारों में नमी थी। स्कूल की छुट्टी होने के बाद बच्चे घर के लिए निकल रहे थे, दौरान दीवार गई हो गई जिसमें नौनिहाल बच्चे दब गए। हादसे के शिकार बच्चे गढ़ कस्बे के निजी स्कूल के छात्र थे।

सीएम मोहन यादव ने मुआवजे का किया ऐलान

इस घटना पर मुख्यमंत्री मोहन यादव और पूर्व सीएम कमलनाथ ने शोक जताया है। सीएम ने एक्स हैंडल पर कहा कि रीवा में दीवार गिरने से चार बच्चों की मृत्यु की खबर अत्यंत ही दुखद है। ग्राम गढ़ में निजी विद्यालय के समीप दीवार गिरने से 5 से 8 साल तक आयु के मासूम असमय काल के गाल में समा गए। ईश्वर से करबद्ध प्रार्थना है कि दिवंगत बच्चों की आत्मा को शांति प्रदान करें। हादसे में घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना है। जिन परिवारों ने मासूम बच्चों को खोया है, उनके प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं। मृतक बच्चों के परिजनों को शासन की तरफ से 2-2 लाख रुपए की सहायता राशि दी जाएगी।

Z News 18 Sarangarh

❤️ज़ी न्यूज़ 18 सारंगढ़ न्यूज़ पोर्टल बदलते भारत की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ पोर्टल है। सबसे सटिक और सबसे तेज समाचार का अपडेट पाने के लिए जुडिए हमारे साथ.. टीम ज़ी न्यूज़ 18सारंगढ़❤️

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button