पढ़े पूरी ख़बर।साढ़े 7 वर्षीय बच्ची की हत्या, मौसा-मौसी गिरफ्तार ।।
हरियाणा के पानीपत जिला में थाना सेक्टर 13/17 पुलिस ने साढ़े 7 वर्षीय बच्ची की हत्या मामले में नामजद आरोपी मौसा-मौसी को गिरफ्तार किया। आरोपियों की पहचान हुसैन उर्फ भूरा व शाइम निवासी ज्योति कॉलोनी के रूप में हुई। थाना सेक्टर 13/17 प्रभारी सब इंस्पेक्टर हिमांशु ने बताया यूपी के मुजफ्फरनगर जिला के चंदेड़ी निवासी अहसान पुत्र लियाकल ने बुधवार 7 अगस्त को पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि वह पांच बच्चों का पिता है। एक बेटा व 4 बेटी है। उसकी पत्नी इमराना करीब डेढ महीना पहले तीसरे नंबर की बेटी साढे 7 वर्षीय जैनब को साथ लेकर अपने माता पिता के पास पानीपत ज्योति कॉलोनी में मिलने के लिए आई थी। कॉलोनी में उसकी साली शाइन भी पति हुसैन उर्फ भूरा के साथ किराये पर कमरा लेकर रहती है। इमराना माता पिता से मिलकर वापिस आने लगी तो साली शाइन व उसका पति हुसैन उर्फ भूरा मिलकर कहने लगे उनको बच्चा होने वाला है। शाइन से काम नही हो पा रहा, इसलिए जैनब को
दोनों ने बेटी जैनब को अपने पास रख लिया। करीब 15 दिन पहले हुसैन उर्फ भूरा का उसके पास फोन आया। हुसैन को बेटी से बात करवाने के लिए कहा तो हुसैन ने वीडियों कॉल करके बेटी को दिखाया, बेटी सहमी हुई थी। इसको लेकर उसकी हुसैन व शाइन के साथ कहासुनी हो गई। उसकी पत्नी इमराना के पास तीन चार दिन पहले शाइन का फोन आया। पत्नी ने शाइन को बेटी से बात करवाने के लिए कहा उसने बात नही करवाई। उन्हें पता चला कि कहासुनी की रंजिश रखते हुए शाइन व उसके पति हुसैन उर्फ भूरा ने उसकी बेटी जैनब के साथ मारपीट की है। बाद में उसे बेटी जैनब की मौत की सूचना मिली। वह परिवार सहित ज्योति कॉलोनी में पहुंचा, जहा उसे पता चला कि शाइम व हुसैन उर्फ भूरा ने मिलकर जैनब को लाठी डंडों से बेरहमी से पीटकर उसकी हत्या कर दी। हसन की शिकायत पर हत्या की धाराओं के तहत अभियोग दर्ज कर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी थी। सब इंस्पेक्टर हिमाशु ने बताया कि आरोपी हुसैन उर्फ भूरा को बुधवार देर शाम को गिरफ्तार किया और आरोपी शाइन को वीरवार को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी दंपति ने डंडें से पीट पीटकर बच्ची की हत्या करने बारे स्वीकारा। आरोपियों के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त डंडा बरामद कर वीरवार को पूछताछ के बाद दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया।