यूपी

प्रेमी के साथ जिद पर अड़ी थी बहन, कैमरे के सामने लाइव मर्डर।।

इस हत्याकांड का दूसरा सबसे शर्मनाक पहलू ये रहा कि जिस समय आरोपी अपनी बहन की हत्या कर रहा था, वहां कई लोग थे. लेकिन सबकी संवेदनाएं खत्म हो चुकी थीं. वो आरोपी को रोकने के बजाए हत्या का लाइव वीडियो बनाते रहे. ।

क्या कोई भाई अपनी बहन से इतना खफा हो सकता है कि बीच सड़क में लोगों की भीड़ के बीच बेरहमी से उसका गला घोटकर मौत के घाट उतार दे. हां ऐसा कई बार हुआ है. जिसकी ताजा और खौफनाक मिसाल सामने आई है. पश्चिमी यूपी के मेरठ शहर से झूठी शान में हत्या का मामला सामने आया है. ‘हॉरर किलिंग’ के इस बेहद संवेदनशील मामले में आरोपी भाई ने की बहन की हत्या कर उसे मौत के घाट उतार दिया. कलियुगी भाई ने 17 साल की बहन की गला दबाकर हत्या कर दी. आरोपी अपनी बहन से इतना खफा था कि वो अपने दोनों हाथों से बहन का बेरहमी से गला तब तक दबाता रहा कि जबतक उसकी जान नहीं निकल गई.

Z News 18 Sarangarh

❤️ज़ी न्यूज़ 18 सारंगढ़ न्यूज़ पोर्टल बदलते भारत की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ पोर्टल है। सबसे सटिक और सबसे तेज समाचार का अपडेट पाने के लिए जुडिए हमारे साथ.. टीम ज़ी न्यूज़ 18सारंगढ़❤️

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button