यूपी
प्रेमी के साथ जिद पर अड़ी थी बहन, कैमरे के सामने लाइव मर्डर।।
इस हत्याकांड का दूसरा सबसे शर्मनाक पहलू ये रहा कि जिस समय आरोपी अपनी बहन की हत्या कर रहा था, वहां कई लोग थे. लेकिन सबकी संवेदनाएं खत्म हो चुकी थीं. वो आरोपी को रोकने के बजाए हत्या का लाइव वीडियो बनाते रहे. ।
क्या कोई भाई अपनी बहन से इतना खफा हो सकता है कि बीच सड़क में लोगों की भीड़ के बीच बेरहमी से उसका गला घोटकर मौत के घाट उतार दे. हां ऐसा कई बार हुआ है. जिसकी ताजा और खौफनाक मिसाल सामने आई है. पश्चिमी यूपी के मेरठ शहर से झूठी शान में हत्या का मामला सामने आया है. ‘हॉरर किलिंग’ के इस बेहद संवेदनशील मामले में आरोपी भाई ने की बहन की हत्या कर उसे मौत के घाट उतार दिया. कलियुगी भाई ने 17 साल की बहन की गला दबाकर हत्या कर दी. आरोपी अपनी बहन से इतना खफा था कि वो अपने दोनों हाथों से बहन का बेरहमी से गला तब तक दबाता रहा कि जबतक उसकी जान नहीं निकल गई.