प्रगति नगर
प्रगति नगर के सी टाइप शॉपिंग सेंटर में फैली गंदगी।।
प्रगति नगर सी टाइप शॉपिंग सेंटर में गंदगी पसरी है। सफाई को लेकर एसईसीएल दीपका प्रबंधन ध्यान नहीं दे रही है। इससे व्यापारी नाराज है। दुकानों में खरीदारी करने पहुंचने वाले ग्राहकों को भी परेशानी होती है। शॉपिंग सेंटर में ही दो एटीएम, दो बैंक व एक पोस्ट ऑफिस का संचालन होता है। शॉपिंग सेंटर में दुकान लगाने वाले व्यापारियों ने बताया कि परिसर में गंदगी फैली हुई है। इसका असर व्यवसाय पर पड़ रहा है। कई बार सफाई कराने को लेकर ध्यान आकृष्ट करा चुके हैं। बावजूद इसके सफाई को लेकर गंभीरता नहीं दिखाने से अब ग्राहक भी दुकानों में आने से कतराते हैं। सुविधाओं के अभाव में दुकान का संचालन कर रहे हैं। शॉपिंग सेंटर में दुकान लगाने वाले हलदार गुप्ता समेत अन्य व्यापारियों ने सफाई को लेकर प्रशासन को पहल करने की मांग की है।