डॉक्टर की हत्या के विरोध में वकीलों ने किया प्रदर्शन।।
कोलकाता के आईजी कर अस्पताल में ट्रेनी डॉक्टर के साथ दुष्कर्म और फिर उसकी हत्या के विरोध आज यहां गिरिडीह की अधिवक्ताओं ने सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किया।
प्रदर्शन का नेतृत्व जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष प्रकाश सहाय और महासचिव चुन्नू कांत कर रहे थे। इसके पूर्व अधिवक्तागण जिला अधिवक्ता संघ भवन के समीप जुटे और वहां से जुलूस के शक्ल में जेपी चौक, कालीबाड़ी चौक, मकतपुर और डॉक्टर लेन होते हुए वापस जिला अधिवक्ता भवन पहुंचे ।रास्ते में अधिवक्ता हत्यारे और दुष्कर्मी को फांसी की सजा की मांग कर रहे थे। साथ ही चिकित्सा एवं अधिवक्ता जैसे पेशेवर लोगों के संरक्षण और सुरक्षा की भी मांग कर रहे थे।
बड़ी संख्या में सड़क पर उतरे अधिवक्ताओं में उस घटना को लेकर भारी रोष देखा गया। इस अवसर पर संघ के महासचिव चुन्नू कांत ने कहा की पेशेवरों की सुरक्षा और संरक्षण की जवाब देगी देश और राज्य की सरकार की होती है ।ऐसे में ड्यूटी पर गए एक चिकित्सक के साथ न केवल दुष्कर्म हुआ बल्कि उसकी हत्या कर दी गई ।यह घटना कोई सामान्य बात नहीं, बल्कि ऐसे अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए।
रिसोर्स पर अध्यक्ष प्रकाश राय ने भी घटना की निंदा की ओर का फर्स्ट ट्रैक कोर्ट गठित कर अपराधी को सजा मिलनी चाहिए। कार्यक्रम में अन्य लोगों के अलावा काफी संख्या में महिला अधिवक्ता थी जिसमें प्रमुख रूप से अधिवक्ताओं उर्मिला शर्मा, कामना सहाय, मीता ठाकुर, तृप्ति रंजन अमृता सिंह अधिवक्ता दशरथ प्रसाद ,सूरज नयन ,अभय कुमार, स्वप्निल कुमार, सुबोनील सामंता , राजीव सिंहा ,राजीव कुमार, उदय कुमार सिंह मिथिलेश सिंह, शैलेश कुमार पांडे ,मनीष मंडल, कौशलेंद्र कुमार, संजीत वर्मा ,बब्बन खान, विराज कुमार ,दीपक शर्मा ,प्रवीण साह अजीत सिंह, प्रमोद कुमार जगन्नाथ मंडल, सुनील कुमार मिश्रा शैलेश कुमार, भोला प्रसाद रामलाल कुमार रंनंदलाल गोप आदि लोग उपस्थित थे।