असम
मुख्यमंत्री, असम अगर कोलकाता रेप कांड असम में हुआ होता तो अबतक हमारी सरकार न्याय कर देती।
आप मेरे 3 वर्षों का रिकॉर्ड उठाकर देख लीजिए, बलात्कारियों को हम ढूंढकर पकड़ते हैं।
असम की विपक्षी पार्टियां मेरा विरोध भी करती है लेकिन मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता
।मेरे लिए असम की बेटी महत्वपूर्ण है न कि विपक्षी पार्टियां।बेटियों की रक्षा से कोई समझौता नहीं हुआ है और न ही होगा। हिमंता बिस्वा सरमा, मुख्यमंत्री, असम