सड़क निर्माण कार्यों में घालमेल और सड़क के बिच लगाये पोल साथ होगा दुर्घटनाओं को न्योता।
जोधपुर : बापिणी-उपखण्ड क्षेत्र के ग्राम पंचायत जाखण मे हाल ही मे इंटरलॉकिंग सड़क का निर्माण करवाया गया। लगभग चार, पांच महीने मे ही सड़क की हालत बदहाल नजर आ रही है। सड़क का नाम भी इंटरलॉकिंग सड़क है लेकिन सड़क मे कहीं इंटरलॉक नजर नहीं आ रहे है, इंटरलॉकिंग सड़क बनने से पहले पी सी सीं की जाती है वो भी नहीं की गई है। और सड़क के बिच मे दो बिजली के पोल भी नजर आ रहे है जो कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। ग्रामीणों का कहना है कि इस सड़क मे ग्राम पंचायत द्वारा लाखो रुपये का घोटाला किया गया है। और सड़क भी सही नहीं बनाई गई है।
ग्रामीणों के अनुसार कस्बे में इंटरलॉकिंग सड़क निर्माण कार्यों में घालमेल हो रहा है। अगुनाबास मे इंटरलॉकिंग सड़क बनाई गई है। इसमें बिना पी सी सी किए ही रेत बिछाकर इंटे लगाई जा रही है। जब की पीसीसी बिछाकर इंटे लगवानी चाहिए थी। कस्बे में इस तरह से कई जगह मिट्टी पर ही रेत बिछाकर इंटरलॉकिंग सड़कें बनाई गई जो निर्माण पूरा होने से पहले ही कई स्थानों पर बैठ चुकी है। जरूरतमंद स्थानों पर यह कार्य नहीं किया जा रहा है।
ऐसे में आबादी क्षेत्र के कई मोहल्लों में भारी कीचड़ व गंदगी हो रही है। मिलीभगत के चलते घटिया स्तर की इंटे कस्बे में लगाई जा रही है। इनकी जांच होनी चाहिए। जिस स्थान पर यह सड़क निर्माण करवाया जा रहा है
ग्रामीणों का कहना है इस सड़क निर्माण को वापस सही पी सी सी करवाकर बनाया जाना चाहिये। जाँच कि मांग की।
में जे टी ए को भेजता हु, अभी कोई टिपणी नहीं लिखनी मे चेक करवाता हूँ। शेरा राम भाटिया विकास अधिकारी बापिणी*
हक़बका के बोली देख के बताउंगी काम तो कम्प्लीट हो गया होगा, काम देख के बताऊ काम तो चल रहा होगा देख के बताउंगी ठेकेदार को पूछेंगे कैसे क्या है फर्म के थ्रू होता है काम मंजू स्वामी ग्राम सेवक