फर्रुखाबाद
जनपद फर्रुखाबाद स्थित थाना कायमगंज के भगौतीपुर गांव में दो दलित लड़कियों की लाशे एक पेड़ से लटकी मिली पढ़िए पूरी ख़बर।।
दर्दनाक घटना हुई दोनों लड़कियां 26/8/2024 को आयोजित कृष्ण जन्माष्टमी का मेला देखने गई थी, घर न लौटने पर घर के लोगों द्वारा खोजबीन की गई तो पेड़ पर लड़कियों की लाशे मिली। आशंका है की लड़कियों के साथ सामूहिक बलात्कार हुआ उसके बाद हत्या कर शव को पेड़ से लटका दिया गया इस कुकृत्य की निन्दा करता हूं। मा0 मुख्यमंत्री जी आप कहते हैं कि वंटे तो मरेंगे, किन्तु यहां तो हम एक हैं फिर कट रहे हैं, मर रहे हैं। देखता हूं आपका हृदय पसीजता है या नहीं । न्याय मिलता है या नहीं?