एक शाम गौमाता के नाम विशाल भजन संध्या में झूमे गोभक्त ।
हैदराबाद बीरमगुडा अमीनपुर स्थित श्री ब्रमराबा मल्लीकार्जुन स्वामी गौशाला में एक शाम गौमाता के नाम जागरण का आयोजित किया । आयोजक राजुराम कुमावत ने राजस्थान से आए प्रसिद्ध भजन गायक गजेन्द्र राव व शैतान सिंह जागरण का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर गणेश वंदना प्रस्तुत की गई। उसके बाद गायकों ने राजस्थानी लोक भजनों की प्रस्तुतियां देकर भक्तों को झूमने पर मजबूर कर दिया।बाबा रामदेव जी रूणेचा सु पधारिया, भजनों से किया गोमाता की महिमा की महिमा का बखान,देर रात तक बही भक्ति की सरिता शुभ स्थल पर माह प्रसादी की व्यवस्था थी । बाबा रामदेव मंडली द्वारा प्रतिदिन में एक हरा घास गाड़ी की घोषणा कि। आयोजक मारवाड़ी मित्र मंडल श्री राम नगर कोण्डापुर द्वारा सभी गौभक्त का सम्मान किया था। रक्तदान शिविर में 60 युनिट रक्त संग्रह किया गया। कार्यक्रम में जैतारण से पधारे राकेश गेहलोत का भव्य सम्मान किया गया। भारतीय जनता पार्टी नेता रमेश अन्ना व राजु अन्ना का राजस्थानी साफा पहनाकर सम्मान किया गया। दोनों नेताओं ने सर्व समाज के लिए श्मशानघाट कि जमीन भेंट की गई। ट्रस्ट के पदाधिकारी सोहनलाल दामी, बिट्ठल, सुखदेव जोशी,दामोदर रेड्डी,राजु तिवारी कोमल कठोरी, सर्व समाज अध्यक्ष एवं सचिव समाज बन्धु को राजस्थानी साफा पहनाकर सम्मान किया। श्री ब्रमरांबा मल्लीकार्जन स्वामी गौशाला एवं गैर मंडली प्रेमनगर, हफीज़पेट, माधापुर, टी.एन.जी. कॉलोनी, विवेकानंद कॉलोनी, अल्कापुर,मनिकोण्डा, मस्जिदबंडा,गवलीदोड्डी,हैदराबाद समस्त गौभक्त ने दान पुण्य का लाभ लिया