जामपाली मोड से सुखानाला के मध्य NH 53 रोड किनारे एक व्यक्ति के लाश मिली. पढ़िए पूरी ख़बर।।
पिथौरा : रोड़ किनारे मिली थी लाश, अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज।
लाश मिलने की सुचना जोहन देवदास पिता स्व0 अमरू देवरदास उम्र 66 वर्ष निवासी जामपाली ने पुलिस को दी कि 11 सितम्बर 2024 को सुबह करीब 06:45 बजे वह घर से एनएच 53 रोड तरफ टहलने गया था. ग्राम जामपाली एवं सुखानाला के मध्य एनएच 53 रोड किनारे लोगों का भीड-भाड देखकर वहां गया तो देखा कि एक व्यक्ति उम्र करीब 55-60 वर्ष मृत हालत में पडा है. गाढा नीला रंग की फूलशर्ट मटमैला रंग की पेंट पहना है सिर से खून निकला है. जिसकी सुचना जोहन ने पुलिस को दी.
सुचना के बाद पुलिस मर्ग कायम कर जांच में जुट गई. मर्ग जांच दौरान मृतक के शव पंचनामा, घटना स्थल निरीक्षण, पंचान/परिजनों के कथन एवं पी.एम रिपोर्ट से मृतक को आयी चोटें किसी धारदार वस्तु, भोथरा वस्तु से चोट पहुंचा कर किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा हत्या करना अपराध धारा 103(1) B.N.S का घटित करना पाये जाने से अज्ञात आरोपी के विरूध्द अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया है.