जवा/ रीवा
हॉस्पिटल जवा में संपन्न हुआ निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर।। देखिए वीडियो 📷
272 नेत्र रोगियों का किया गया नेत्र परीक्षण,70 मरीजो को इलाज हेतु ले जाया गया जानकीकुंड।
जवा/ रीवा विगत कई वर्षों से जवा में हर महीने की तरह इस महीने भी 01 अक्टूबर को निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है जिसके तहत अक्टूबर महीने की 1 अक्टूबर को अष्ठभुजा हॉस्पिटल जवा में सद्गुरू नेत्र चिकित्सालय जानकीकुंड के सहयोग से निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। जहा पर सदगुरु सेवा ट्रस्ट नेत्र चिकित्सालय जानकी कुंड के अनुभवी डांक्टरों द्वारा 272 मरीजों का नेत्र परीक्षण किया गया। जिसमे 70 मरीजो को नेत्र चिकित्सा हेतु जानकीकुंड के लिए भेजा गया।इस अवसर पर प्रमुख रूप से अध्यक्ष राज कुमार द्विवेदी, व्यवस्थापक अरुण तिवारी, कांग्रेस नेता तरुणेंद्र द्विवेदी,सचिव प्रमोद मिश्रा ,विनोद मिश्रा सहित अन्य गणमान्य जन मौजूद रहे।