सौतेले पिता ने की चार साल बच्चे की हत्या पढ़िए पूरी ख़बर।।
सौतेले पिता ने पटक-पटककर चार साल के मासूम को मार डाला।
कोरबा। जिले में एक दिल को झकझोर कर देने वाला घटना सामने आया है. यहां एक सौतेले पिता ने अपने चार साल के मासूम बेटे को पटक-पटककर मौत के घाट उतार दिया है. फ़िलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. यह पूरा मामला उरगा थाना क्षेत्र का पहरी पारा इलाके का है।
बताया गया है कि आरोपी मंजीत कुर्रे शनिवार रात शराब के नशे में घर पहुंचा और आते ही अपनी पत्नी से झगड़ने लगा. झगड़े के दौरान उसने अपनी पत्नी को घर के बाहर निकाल दिया और कमरे में बंद कर अपने चार साल के सौतेले बेटे बिहान को पटक-पटककर मार डाला.
कुछ महीने पहले ही हुआ था प्रेम विवाह
मंजीत ने कुछ महीने पहले ही रामशिला नामक महिला से प्रेम विवाह किया था और उसे उसके बच्चे के साथ अपने घर में रखा हुआ था. हालांकि, वह अपनी पत्नी से लगातार बच्चे को दादा-दादी के पास छोड़ने का दबाव डालता था, जिसे पत्नी मानने से इंकार कर रही थी. यही विवाद शनिवार रात को और भी बढ़ गया और मंजीत ने अपने गुस्से में बच्चे की जान ले ली.