छत्तीसगढ़:युवती ने नहर से लगा दी छलांग, पुलिस मौके पर पहुंची…।
कोरबा। शहर के बीच से गुजरने वाली नहर में आज शाम एक युवती ने छलांग दी। इस दौरान पास ही चौराहे पर मौजूद यातायात सिपाही और एक अन्य युवक उसे बचाने के लिए नहर में कूद पड़े, लेकिन पानी के तेज बहाव में युवती बह गई।
इस घटना के दौरान मौके कुछ समय के लिए अफरा-तफरी मच गई और मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। घटना की सूचना के बाद कोतवाली थाना और सीएसईबी चौकी पुलिस मौके पर मौजूद है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, युवती को छलांग लगाते देख आसपास मौजूद लोगों ने उसे आवाज लगाकर रोकने की कोशिश भी की, लेकिन युवती ने किसी की न सुनी और नहर में छलांग लगा दी। इस दौरान पास ही में चौराहे पर तैनात यातायात सिपाही कृष्णा नंद और एक अन्य युवक गोलू पटेल ने उसे बचाने के लिए नहर में छलांग लगाई, लेकिन तब तक युवती पानी के तेज बहाव में बह गई। इसके बाद कृष्णा नंद और गोलू पटेल किसी तरह से नहर के बाहर निकल आए। बता दें की नहर में छलांग लगाने वाली युवती कौन है और वह कहां की रहने वाली है इस बात का पता नहीं चल सका है। मौके पर पहुंची पुलिस युवती की तलाश में जुटी हुई है।