सारंगढ़ बिलाईगढ़

पांच हाईवा , एक ट्रैक्टर और अवैध उत्खनन पर सारंगढ़ माइनिंग की ताबड़तोड़ कार्यवाही…

सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले में पदस्थ खनिज अधिकारी भारद्वाज की कार्यवाही लगातार देखने को मिल रही है । वही जानकारी बता रहे हैं कि कलेक्टर के निर्देश और खनिज अधिकारी भारद्वाज के मार्गदर्शन पर खनिज निरीक्षक दीपक पटेल और सहयोगी अनुराग नंद कई गाड़ियों पर कहर बनकर बरस रहे हैं । यूं तो सारंगढ़ जिला मुख्यालय के अंतिम छोर बिलाईगढ़ और इधर कटंगपाली , सल्हेओना , गुडे़ली और टिमरलगा में माइनिंग विभाग की कार्यवाही लगातार देखने को मिली है , जिससे बड़े-बड़े माफियाओं में दहशत का माहौल बना हुआ है ।

सारंगढ़ खनिज विभाग के दीपक और अनुराग नंद की कार्यवाही से अवैध परिवहन करने वालों में मची हड़कंप

वही प्राप्त जानकारी के अनुसार सारंगढ़ माइनिंग विभाग के खनिज अधिकारी भारद्वाज के निर्देश पर खनिज विभाग के प्रभारी निरीक्षक दीपक पटेल और कर्मचारी अनुराग नंद की कार्यवाही से क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है । वहीं अवैध रूप से परिवहन हो रहे गाड़ियों को माइनिंग विभाग के अधिकारियों द्वारा चाहे दिन हो या रात अवैध रूप से जितनी भी गाड़ी परिवहन हो रही है उस पर कार्यवाही की जा रही है ।

कार्यवाही लगातार जारी रहेगी – भारद्वाज

खनिज अधिकारी द्वारा बताया जा रहा है कि सारंगढ़ माइनिंग विभाग की कार्यवाही अभी लगातार जारी रहेगी । जितने भी अवैध रूप से खनन कार्य हो रहे हैं चाहे वह अवैध रेत खनन हो , अवैध मुरुम खनन हो या फिर अवैध लाइम स्टोन की खनन हो सभी पर हमारी खनिज विभाग टीम की सख्त नजर बनी हुई है । जितने भी अवैध खनन और परिवहन करते पाए जाएंगे उन पर खनिज विभाग द्वारा सख्त कार्यवाही की जाएगी । हमने कई गाड़ियों पर अभी कार्यवाही किया है जिसमें अवैध रूप से रेत और डोलोमाइट लाइम स्टोन की गाड़ियों को जब्त किया गया है और आगे हमारी कार्यवाही अभी लगातार जारी रहेगी ।

बिलाईगढ़ क्षेत्र में सारंगढ़ माइनिंग की ताबड़तोड़

वही प्राप्त जानकारी के अनुसार सारंगढ़ माइनिंग विभाग जिले के अंतिम छोर बिलाईगढ़ क्षेत्र जहां अवैध परिवहन और खनन हो रहा था , जिसको सारंगढ़ खनिज अधिकारी भारद्वाज के निर्देश पर कार्यवाही की गई है । इस कार्यवाही से बिलाईगढ़ क्षेत्र में दहसत बना हुआ है और माइनिंग विभाग द्वारा कहा जा रहा है कि यह कार्यवाही अभी लगातार जारी रहेगी और जो भी अवैध उत्खनन या परिवहन में लिप्त होगा उस पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाएगी ।

इन गाड़ियों पर किया गया कार्यवाही

वाहन क्रमांक सी जी 22 व्ही 7600 , सी जी 13 बी ए 0408 , सी जी 04 पी इ 2374 , सी जी 13 डी 7662 और अन्य गाड़ियों पर कार्यवाही किया गया है ।

क्या कहते हैं खनिज अधिकारी भारद्वाज

इस संबंध में जब हमने खनिज अधिकारी भारद्वाज से दूरभाष के माध्यम से संपर्क साधा तो उन्होंने बताया कि हमारे कलेक्टर साहब के निर्देश पर हमने टीम गठित कर कार्यवाही के लिए अलग-अलग क्षेत्र में निकले हुए थे । जिसमें अवैध रूप से परिवहन हो रहे गाड़ियों को पकड़ा गया है और अवैध उत्खनन पर भी कार्यवाही की गई है । अभी हमारी कार्यवाही लगातार जारी रहेगी जो भी अवैध उत्खनन या परिवहन करते पाया गया तो कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाएगी ।

Z News 18 Sarangarh

❤️ज़ी न्यूज़ 18 सारंगढ़ न्यूज़ पोर्टल बदलते भारत की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ पोर्टल है। सबसे सटिक और सबसे तेज समाचार का अपडेट पाने के लिए जुडिए हमारे साथ.. टीम ज़ी न्यूज़ 18सारंगढ़❤️

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!