तहसीलदार ने जप्त की अबैध रूप से परिवहन कर भंडारित खाद।
वरिष्ठ कृष विस्तारक अधिकारी मझौली को जांच कार्यवाही हेतु भेजा पत्र।
सीधी मझौली
नगर क्षेत्र मझौली अंतर्गत मेन मार्केट में अवैध रूप से परिवहन कर भंडारित की गई 45 बोरी डीएपी खाद तहसीलदार मझौली दशरथ सिंह द्वारा जप्त की जाकर जांच कार्यवाही के लिए वरिष्ठ कृषि विस्तारित अधिकारी मझौली को पत्र लेख किया गया है। पत्र की प्रतिलित सूचनार्थ एसडीएम मझौली को भेजा गया है।
जानकारी देते हुए बताया गया कि 14 अक्टूबर की रात करीब सात आठ के बीच कुछ पटवारी के साथ भ्रमण पर था मुख्य बाजार में पिकअप वाहन क्रमांक एमपी 53 जी .ए. 3231 खाद की बोरियां उतार भंडारित करते पाई गई अवैध भंडारण का संदेह होने पर खाद उतार रहे श्रमिकों से खाद लाने वाले मालिक का नाम पता तथा खाद कहां से लाई गई है पूछा गया। श्रमिकों द्वारा खाद मालिक एवं कहां से लाई गई है ना बताए जाने पर तथा रिकॉर्ड न उपलब्ध कराए जाने पर भंडारण स्थल का निरीक्षण किया गया। मौके में उपस्थित यमुना वर्मा द्वारा बताया गया कि खाद की बोरियां मेरी है जो चुरहट सोसाइटी से निजी उपयोग के लिए लाई गई है। समुचित दस्तावेज उपलब्ध न कराए जाने पर साई श्रृंगार एवं गिफ्ट पैलेस के पीछे कमरे (गोदाम )में रखी गई 45 बोरी डी. ए .पी. खाद की बोरियां पंचनामा तैयार कर उपस्थित जनों के हस्ताक्षर लिया गया तथा ताला बन्द कराया जाकर स्वयं के हस्ताक्षर से सील किया कर भंडारित गोदाम की चाभी श्री वर्मा को सुपुर्दगी में दी गई है। अग्रिम जांच कार्यवाही के लिए वरिष्ठ कृषि विस्तारक अधिकारी मझौली को कार्यालय अपत्र भेजा गया है। पत्र का प्रतिलिपि एसडीएम मझौली को सूचनार्थ सप्रेषित किया गया है।
*क़बूल नामा बना क्षेत्र में चर्चा का विषय*
तहसीलदार मझौली द्वारा पकड़ी गई अबैध परिवहन व भन्डारित खाद को मझौली निवास एक प्रतिष्ठित व्यक्ति यमुना प्रसाद वर्मा द्वारा अपना कबूल करते हुए निजी उपयोग के लिए चुरहट सोसाइटी से लाया जाना बताया गया। जिसका कोई बैध कागज़ात तहसीलदार को नहीं उपलब्ध कराया गया। जिनका यह कबूलनामा क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है श्री वर्मा के परिवार के सदस्य द्वारा मीडिया कर्मी से भी बदसलूकी की किए जाने की खबर है। काफी भीड़ एकत्रित होने तथा बहस बाजी पर मझौली पुलिस भी पहुंची हुई थी। लोगों की माने तो जिस हिसाब से 45 बोरी डी. ए .पी. खाद भंडारित की गई है उस हिसाब से श्री वर्मा जी के पास एक चौथाई जमीन नहीं होगी साथ ही चुरहट सोसाइटी द्वारा एक व्यक्ति को 45 बोरी खाद किस हिसाब एवं किस नियम कानून के तहत उपलब्ध कराई गई है जबकि मुख्य किसान जो वास्तव में खेती करते हैं एक दो बोरी खाद के लिए भटकते रहते हैं न मिलने पर रेट से भारी भरकम रस अदा कर बाजार से ले जाते हैं। लोगों की माने तो श्री वर्मा के घर के सामने ही न्यू मुन्ना भाई बीज भंडार दुकान संचालित है खाद उन्हें की हों सकती है लेकिन यमुना प्रसाद वर्मा स्वयं आपनी कबूल कर शायद अपने ही पैर में कुल्हाड़ी मार लिया है यदि जांच कार्यवाही में रिकॉर्ड उपलब्ध नहीं कराया गया।खाद अबैध रूप से परिवहन कर भंडारित पाई गई तो इन्हें जेल की हवा भी खानी पड़ सकती है। साथ ही पिकअप वाहन मालिक पर भी कार्यवाही हो सकती है।