दोस्तों के साथ तालाब में नहाने के दौरान डूबने से स्कूली छात्र की मौत, जानिए पुरा मामला।।
बिलासपुर। जिले से हादसे की खबर सामने आ रही है, यहां ज्ञानदय स्कूल चकर भाटा मे पढ़ने वाले छात्र की तालाब मे डूबने से मौत हो गई है। घटना के बाद से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।
आपको बता दे की रहंगी का रहने वाले प्रकास दास मानिकपुरी जो कि सिम्स मे वार्ड बॉय के पद पर है, उनके 12वर्षीय पुत्र चकरभाठा ज्ञानोदय स्कूल का छात्र है, जहाँ स्कूल से छुट्टी होने बाद नाबालिग अपने दोस्तों के साथ तालाब मे नहाने गया हुआ था। जहाँ वह तालाब की गहराई का अंदाजा नहीं लगा सका और पानी मे डूब गया, जहाँ आसपास के लोगो ने उसे तालाब मे डूबने की जानकारी मृतक के साथियो ने आसपास के लोगों को दी, जिसके बाद तालाब मे डूबे बच्चे को किसी तरह बाहर निकाला गया। लेकिन नाबालिक बच्चे द्वारा किसी तरह की कोई प्रतिक्रिया नहीं दिखाई दे रही थी, लोगों ने 112 को इस घटना को जानकारी दी गई। मौक़े पर जहाँ आपातकाल 112 से लेकर नाबालिग को लेकर सिम्स अस्पताल लाया गया, जहाँ डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया है।