गरियाबंद :- सड़क हादसे की भयावह तस्वीर, सड़क किनारे बुरी तरह जली अवस्था में मिली कार, पढ़िए पूरी ख़बर।।
गरियाबंद:- जिला मुख्यालय गरियाबंद में रविवार सुबह सड़क हादसे की एक भयावह तस्वीर सामने आई है। देवभोग मार्ग में लाडलीवुड कॉलेज के पास सड़क के किनारे 20 फीट गड्ढे में एक सैंटरोस कार बुरी तरह जली अवस्था में मिली है। कार पूरी तरह जलकर खाक हो चुकी है, सिर्फ लोहा ही बचा है। देखने से अनुमान लगाया जा रहा है कि कार पहले अनियंत्रित होकर मुख्य सड़क से नीचे गिरी होगी और फिर उसमे आग लग गई होगी। दूसरा अंदेशा लगाया जा रहा की घटना के पीछे कोई और वजह भी हो सकता है। कारण की अब तक इसकी शिकायत थाने तक नहीं पहुंची। घटना सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र गरियाबंद की है।।
मिली जानकारी के अनुसार रविवार सुबह 7:00 बजे उन्हें राहगीरों से सूचना मिली कि गरियाबंद से देवभोग मार्ग में लाडलीवुड कॉलेज के पास टोनहीनाला पुल के पास नीचे गड्ढे में एक कार जली हुई अवस्था में है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा कि कार पूरी तरह जल कर खाक हो चुकी थी।धुआं भी नहीं निकल रहा था। पुलिस अंदेशा लगा रही कि आग लगे कई घंटे बीत चुके है। मध्यरात्रि आग लगी होगी जिससे किसी को पता नहीं चला। कार की तस्वीर देखने से अनुमान लगाया जा सकता की हादसा काफी भयावह होगा
इधर, प्रारंभिक जांच में जुटी पुलिस ने बताया कि मौके पर कोई व्यक्ति हताहत नहीं मिला है। पुलिस थाने और हॉस्पिटल में भी घटना के संबंध में कोई जानकारी नहीं दी गई है। घटना कैसे हुई, कार किसकी है, कहां से कहां जा रही थी, कौन चला रहा था, कार में कितने लोग थे और घटना के बाद कार सवार लोग कहा गए ये सब की जांच पुलिस ने शुरू कर दी है कार के पास नंबर प्लेट क्रमांक CG 13 AJ 9991 मिला है, जिसे आरटीओ को भेजा गया है।