छत्तीसगढ़

सड़क हादसे में 6 वर्षीय बच्ची की मौत पढ़िए पूरी ख़बर।

बसना थाना क्षेत्र के ग्राम जीराडबरी मोड के पास बसना से जगदीशपुर लौट रहे बाइक सवार पति-पत्नी और बच्ची सड़क हादसे में घायल हो गए. हादसे में बच्ची को गंभीर चोटे आई थी. उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहाँ इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया.

थाने में दर्ज रिपोर्ट के मुताबिक, जेनिशा दास पिता जौन बिलसन दास उम्र 06 साल निवासी जगदीशपुर 12 अक्टूबर 2024 को शाम करीबन 06 बजे अपने पिता जौन बिलसन व माता रिसिपा दास के साथ मोटरसायकल सुपर स्प्लेंडर क्रमांक CG06 GV 0718 में बसना से अपने गांव जगदीशपुर जा रही थी.

वे ग्राम जीराडबरी मोड के पास पहुंचे थे तभी पीछे से आ रही पीकअप वैन के चालक ने अपने वाहन को उतावलापन एवं उपेक्षापूर्ण चलाते हुये लाकर मोटर सायकल को पीछे से ठोकर मार दी, जिससे तीनों को चोटे आयी. जेनिशा दास के सिर पर गहरी चोट लगी थी, उसे ईलाज के लिये व्ही केयर सुपर स्पेसिलिटी हॉस्पीटल  रायपुर में भर्ती कराया गया था, जहां ईलाज के दौरान 13 अक्टूबर 2024 को उसकी मौत हो गई.

मर्ग जांच के बाद पुलिस ने अज्ञात पीकअप वाहन के चालक के खिलाफ धारा 281, 125, 106(1) BNS के तहत अपराध कायम कर विवेचना में लिया है.

Z News 18 Sarangarh

❤️ज़ी न्यूज़ 18 सारंगढ़ न्यूज़ पोर्टल बदलते भारत की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ पोर्टल है। सबसे सटिक और सबसे तेज समाचार का अपडेट पाने के लिए जुडिए हमारे साथ.. टीम ज़ी न्यूज़ 18सारंगढ़❤️

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!