छ ग में नई कार्यकारिडी का गठन ,98 पदाधिकारीयो की नियुक्ति आप लड़ेगी निकाय व पंचायत चुनाव।।
छत्तीसगढ़ के प्रस्तावित नगरीय निकाय व पंचायत चुनाव में आम आदमी पार्टी (आप) के प्रत्याशी भी भाग्य आजमाएंगे
रविवार को आप के प्रदेस प्रभारी संजीव झा सह प्रभारी हरदीप सिंह गौरी बीररिंग और प्रदेश अध्यक्ष गोपाल साहू की अनुशंसा से नई कार्यकारिडी का गठन किया गया जिसमें ,98
पदाधिकारीयों को जिम्मेदारी सौंपी गई इसमें उपाध्यक्ष सचिव जिला अध्यक्ष प्रवक्ता प्रदेश मीडिया प्रभारी समेत कई पदों पर जिम्मेदारी सौंपी गई एक बयान में आप नेताओं ने आरोप लगाया कि प्रदेश में साय सरकार अपने 9 माह के कार्यकाल में कानून और स्वास्थ्य व्यवस्था पर विफल रही है जीसके खिलाफ जल्द ही आम आदमी पार्टी द्वारा बड़ा आंदोलन किया जाएगा साथ ही प्रदेश में कुछ माह बाद होने वाले नगरीय निकाय चुनाव पंचायत चुनाव में पार्टी सभी पार्टियों को कड़ी टक्कर देगी
मती राम सुमन
जिलाध्यक्ष यूथ विंग
सारंगढ़ भिलाईगढ़ आम आदमी पार्टी (छ. ग)