भारतीय थल सेना
रिटायर फौजी का जोरदार स्वागत सिमगा में , लोगों ने फूलों से लादा..l
भारतीय थल सेना में रहकर 21 वर्ष राष्ट्र रक्षा करके सेवा निवृत्त हुए जवान निलेश तंबोली का नगरवासियों ने भारत माता के जयकारों के साथ ढोल ढमाके और हर्षोल्लास से पुष्प बरसाकर स्वागत किया.
पुराना बस स्टैंड से लेकर सैनिक के घर तक सेवा निवृत्त फौजी निलेश तंबोली को नगरवासियों ने जन रैली निकालकर ले गए. जगह-जगह उनका स्वागत पुष्पवर्षा से किया गया. साथ ही भारत माता की जय और वन्देमातरम के नारों से पूरी रैली सराबोर हो गई…
सिमगा से दिलीप वर्मा की रिपोर्ट