भाजपा भेडवन गुडेली मंडल की कार्यशाला संपन्न 13 शक्ति केन्द्र में चुनाव अधिकारी नियुक्त ….
सारंगढ़। भारतीय जनता पार्टी मण्डल भेदवन गुडेली की एक दिवसीय कार्यशाला हरदी आयोजित की गई जिसमें प्रदेश नेतृत्व के निर्देशन एवं जिला भाजपा के मार्गदर्शन में संगठन चुनाव को लेकर ग्राम हरदी में चुनाव प्रभारी दिनेश जांगड़े ,दीनानाथ खूंटे, हरिनाथ खूंटे, श्रीमती मीरा धरम जोल्हे, ने मंडल के कार्यकर्ताओं की बैठक ली इस दौरान जांगड़े ने संगठन पर्व के तहत चलाए जा रहे विषेश अभियान सदस्यता एवं सक्रिय सदस्यता अभियान की जानकारी ली साथ ही संगठन चुनाव संपन्न कराने मंडल के 13 शक्ति केंद्रों में चुनाव प्रभारी एवं सहयोगी नियुक्त कर 11 से 30 नवंबर तक मंडल के सभी 57बूथों में बूथ कार्यसमिति का गठन पूर्ण करने की ज़िम्मेदारी शक्ति केन्द्र चुनाव प्रभारी एवं सहयोगी को दिया है
प्रभारी दिनेश जांगड़े ने कहा – पोलिंग बूथ जीतो चुनाव जीतो 57 पोलिंग बूथ में जाकर बूथ समिति गठन करना है हर बूथ में 200 प्राथमिक सदस्य बनना है सभी शक्ति केंद्र चुनाव प्रभारी को सर्वसम्मति से अध्यक्ष और समिति का गठन करना है
दीनानाथ खूंटे – भाजपा की टीम को बूथ में खड़ा करन है और भाजपा की हर एक कार्यकर्ता बूथों में नेतृत्व करेंगे शक्ति केंद्र प्रभारी को सबके सहयोग से पोलिंग बूथ में समिति गठित करना है और आगमी निर्वाचन के लिए मंडल, जिला बेहतर हो सके
हरिनाथ खूंटे ने कहा दो चुनाव हमारे सामने है एक संगठन चुनाव और दूसरी पंचायत चुनाव और कार्यकर्ता भाजपा का पोलिंग बूथ की समिति को बेहतर बनाना है आप सभी के भरोसे जनपद सदस्य ,जिला सदस्य आपके भरोसे चुनाव लड़ना है और जीतना भी है
शक्ति केंद्र चुनाव प्रभारी – शक्ति केंद्र सुलोनी प्रभारी – घनस्याम साहू , गतादिह – रामेश्वर पूरी, कोतरी – मनीराम वर्मा, रेडा – भारत भूषण जोल्हे , जिल्दी – हितेश अजगले, हरदी – उमाशरण तिवारी, भेदवन – रामगुलाल साहू, छरा – कुमार टंडन,पिण्डरी दीनानाथ खूंटे, हिर्री – हरिनाथ खूंटे, गोडम – सुन्दरमनी पटेल, गुडेली – वृहस्पति यादव, तिमरलगा – मनोज जायसवाल को चुनाव प्रभारी बनाया गया है ।
उक्त बैठक में मंडल के सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे