सिमगा

जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर में ग्रामीणों के समस्याओं से संबंधित 134 आवेदन प्राप्त हुए।



सिमगा से दिलीप वर्मा कि रिपोर्ट

विकासखण्ड सिमगा के ग्राम दरचूरा में आज जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन स्कूल परिसर में किया गया। शिविर में राजस्व, पंचायत, कृषि, क्रेडा, वन, स्वास्थ्य, पीएचई, महिला एवं बाल विकास, उद्योग, शिक्षा, आदिवासी विकास, विद्युत, श्रम, समाज कल्याण, आयुर्वेद सहित विभिन्न विभागों का स्टाल लगाया गया। जिसमें आमजनों से प्राप्त आवेदनों के निराकरण के लिए स्टॉल में संबंधित विभाग के अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे। शिविर में कुल 134 आवेदन प्राप्त हुए। जिसमें में से अधिकांश आवेदनों का मौके पर ही निराकरण किया गया।  लंबी प्रक्रियाओं वाले एवं उच्च कार्यालयों के मार्गदर्शन से संबंधित आवेदनों के निराकरण के बारे में आवेदकों को अवगत कराया गया। शिविर में जिला अधिकारियों ने अपने-अपने विभागों के जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए ग्रामीणों को जागरूक होकर अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील की है। शिविर में कलेक्टर दीपक सोनी,भाटापारा विधायक इंद्र साव , एसडीएम अंशुल वर्मा, तहसीलदार अनिरुद्ध  मिश्रा, एवं सीईओ अमित दुबे  सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि भी शामिल हुए। उन्होंने शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉलों का अवलोकन किया। साथ ही हितग्राहियों को विभागीय योजना के तहत सामग्री वितरण कर मौके पर ही लाभान्वित किया। शिविर में कलेक्टर एवं विधायक ने बच्चों का अन्नप्राशन भी कराया। शिविर में विधायक इंद्र साव ने उपस्थित अधिकारियों से कहा कि सिमगा क्षेत्र में सड़क दुर्घटनाओं में लगातार वृद्धि हो रही है जिसमें घायलों के समुचित ईलाज के लिए एक ट्रामा सेंटर की आवश्यकता है। उक्त समस्या पर विधायक ने कलेक्टर का ध्यान आकृष्ट कराया। साथ ही ग्राम मोटियारीडीह मार्ग की मरम्मत एवं नल जल योजना के तहत ठेकेदार द्वारा पाईप लाईन बिछाने के नाम पर गांव की गलियों को बेतरतीब खोद कर छोड़ दिया गया है जिससे गांवों की स्थिति दयनीय होने के साथ ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है । ठेकेदार द्वारा खोदे गए गड्ढों की फिलिंग तक नहीं की गयी है। वहीं नल जल योजना के तहत क्षेत्र में बनाए गए पानी टंकी गुणवत्ता हीन है । जिसके कारण टंकी से पानी का रिसाव हो रहा है । उक्त समस्याओं को जल्द ही निराकरण की मांग की । विधायक साव ने बताया कि ग्राम चंदियापथरा अड़बंधा ढेकुना होते हुए दरचुरा में विद्युत सप्लाई होती है जिसे सीधे ढेकुना से दरचुरा डायरेक्ट किया जाए। यह समस्या बरसों पुरानी है । उक्त सभी समस्याओं पर शीघ्र निराकरण कारने की मांग कलेक्टर से की । प्राप्त आवेदनों में गांव गांव में अवैध शराब की बिक्री का मामला एवं ग्राम दरचुरा में पंचायत द्वारा  बड़ी रकम लेकर एनओसी देने का आवेदन जनचर्चा में रहा । कलेक्टर दीपक सोनी ने कहा कि ग्रामीणजनों की विभिन्न समस्याओं का एक ही स्थान पर त्वरित निराकरण के लिए शिविर का आयोजन किया जा रहा है।

Z News 18 Sarangarh

❤️ज़ी न्यूज़ 18 सारंगढ़ न्यूज़ पोर्टल बदलते भारत की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ पोर्टल है। सबसे सटिक और सबसे तेज समाचार का अपडेट पाने के लिए जुडिए हमारे साथ.. टीम ज़ी न्यूज़ 18सारंगढ़❤️

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!