सूरजपुर
पैसा डबल करने का झांसा देकर की लाखों की ठगी…
सूरजपुर में पैसे डबल करने के नाम पर लाखों की ठगी करने वाले आरोपी अशफाक उल्लाह और उसके पिता जरीफ उल्लाह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है। दोनों आरोपियों को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया। मुख्य आरोपी अशफाक उल्लाह को 5 दिन के रिमांड पर रखा गया है। वहीं जरीफ उल्लाह को जेल भेज दिया गया है। दअरसल अशफाक और उसके पिता पर कई मामले दर्ज हुए थे। जिसमें सभी मामलों को मिला कर लगभग 85 लाख की ठगी का मामला सामने आया था। पुलिस दोनों आरोपियों की तलाश में जुटी हुई थी। एडिशनल एसपी संतोष महतो ने कहा की मामले में जांच की जा रही है। आगे और शिकायत आ सकती है, उन पर भी जांच की जाएगी।