इस्लामिक देश सीरिया
इस्लामिक देश सीरिया से बड़ी खबर! सीरिया के राष्ट्रपति देश छोड़कर भागे!
सीरिया की राजधानी में घुसे विद्रोही देश छोड़कर भागे राष्ट्रपति असद!
सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल असद कथित तौर पर दमिश्क छोड़कर एक अज्ञात लोकेशन पर भाग गए हैं।
दो सीनियर मिलिट्री अधिकारियों के हवाले से यह जानकारी दी है।
विद्रोही बलों ने राजधानी में घुसना शुरू कर दिया है और उनका मुकाबला करने के लिए सीरिया की सेना मौजूद नहीं है।
यह ईरान और हिजबुल्लाह के लिए बड़ा झटका है।