नशे में धूत होकर घर के बाहर खुले में सो रहा था युवक, ठंड से हो गई मौत पढ़िए पूरी ख़बर …
बलरामपुर। छत्तीसगढ़ में ठंड का प्रकोप लगातार बढ़ता ही जा रहा है, शाम होते ही लोग घरों से बाहर निकलने में कतराने लगे है। वहीं ठंड से एक व्यत्कि की जान जाने का मामला बलरामपुर जिले से सामने आ रहा है, यहां पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने आए पंडों जनजाति के युवक की घर के बाहर लाश मिली है। मृतक ने केवल बनियान और गमछा पहना हुआ है। वहीं ठंड की वजह से मौत होने की आशंका जताई जा रही है। घटना चलगली थाना के ग्राम धढिया की है।
जानकारी के अनुसार वाड्रफनगर के ग्राम अलका का रहने वाला पंडो जनजाति का युवक राजेंद्र कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचा था, जिसकी लाश आज घर के बाहर सड़क किनारे मिली है।
चलगली थाना प्रभारी बृजलाल भारद्वाज ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंच रही है। घटना कैसे घटित हुई, यह अभी कहना मुश्किल है। शव का पोस्टमॉर्टेम होने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो पाएगा।