अभिनेता अल्लू अर्जुन गिरफ्तार
पुष्पा- 2 के अभिनेता अल्लू अर्जुन गिरफ्तार पढ़िए पूरी ख़बर ….
एक तरफ बॉक्स ऑफिस पर ‘पुष्पा 2’ ताबड़तोड़ नोट छाप रही है तो दूसरी तरफ ये नए रिकॉर्ड बनाने के साथ साउथ से लेकर बॉलीवुड तक की फिल्मों को धूल चटा रही है. वहीँ इसी बीच हैदराबाद के संध्या थिएटर मामले में पुलिस ने साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन को गिरफ्तार कर लिया है।
बता दें 4 दिसंबर को फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान थिएटर में भगदड़ मच गई थी, जिसमें एक 35 साल की महिला की मौत हो गई थी और कई घायल हो गए थे. पुलिस ने इस घटना के लिए अल्लू अर्जुन और थिएटर प्रबंधन पर मामला दर्ज किया था. पुलिस ने इस मामले में थिएटर मालिक समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया था।