Uncategorized

सारंगढ़ रास गरबा ने मचाई धूम, दो दिनों तक जोरदार झूमे गरबा प्रेमी

रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल और विधायक उत्तरी जांगड़े के हांथों हुआ था कार्यक्रम का शुभारम्भ

पहला दिन डीजे स्पेशल था तो दूसरा दिन था गरबा स्पेशल

सारंगढ़.

सारंगढ़ में यूथ क्लब सारंगढ़ के द्वारा आयोजित 7 व 8 अक्टूबर को चैरिटेबल डांडिया उत्सव की धूम मची. सारंगढ़ के होटल श्री ओम में सम्पन्न हुए गरबा उत्सव को लेकर अंचलवासियों में गजब का उत्साह देखने को मिला. गरबा का पहला दिन डीजे स्पेशल था जिसमे सारंगढ़ वासी थिरकने को मजबूर हो गए तो वही सारंगढ़ रास गरबा का दूसरा दिन गरबा स्पेशल डे था  जिसमे गरबा प्रांगण में पैर रखने लायक भी जगह शेष नही था.



सांसद बृजमोहन अग्रवाल  व विधायक उत्तरी जांगड़े समेत नामचित चेहरों ने कार्यक्रम में शिरकत किया

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के तौर पर रायपुर के सांसद और लगातार 8 बार के अपराजेय विधायक बृजमोहन अग्रवाल शिरकत किये तों वहीं मुख्य अतिथि के रूप में सारंगढ़ की स्थानीय लोकप्रिय विधायक उत्तरी गणपत जांगड़े, नगर पालिका अध्यक्ष सोनी अजय बंजारे, भाजपा जिलाध्यक्ष सुभाष जालान, छाया विधायक शिवकुमारी चौहान, पूर्व विधायक सुश्री कामदा जोल्हे सहित बहुत से नामचीन व लोकप्रिय हस्तियों ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई तथा क्लब को कार्यक्रम के लिए शुभकामनायें प्रेषित की.
सांसद बृजमोहन अग्रवाल  नें दुर्गा माता तैल चित्र समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम शुभारम्भ किया तों वही स्थानीय लोकप्रिय विधायक उत्तरी गणपत जांगड़े ने आरती कर सारंगढ़ मे वर्ष के प्रथम रास गरबा संध्या का श्रीगणेश किया. इस दौरान विधायक, नगर पालिका अध्यक्ष समेत छाया विधायक ने भी उपस्थित जन सामुदाय को सम्बोधित किया. दो दिन के कार्यक्रम के दौरान सभी आमंत्रित अतिथियों ने समय दिया और आयोजकों को आशीर्वाद प्रदान किया.





एंकर पल्लवी और डीजे यम ने बाँधा समां


सारंगढ़ रास गरबा के कार्यक्रम मे छत्तीसगढ़ की मशहूर एंकर पल्ल्वी सिंह ने अपने दमदार एंकरिंग से गरबा प्रेमियों का मन मोह लिया तो वहीं छत्तीसगढ़ से बाहर भी अपने नाम का डंका बजवाने वाले डीजे यम पुरे कार्यक्रम के दौरान आकर्षण का केंन्द्र बने रहे. इसके अलावा छत्तीसगढ़ के फेमस यू ट्यूबर गोकुल सिदार की उपस्थिति ने भी कार्यकर्म को उचाइयाँ प्रदान की. पुरे दो दिनों के दौरान डीजे यम ने अपने चिरपरिचित देशी व ठेठ स्टाइल में भीड़ को मन्त्रमुग्ध किया हुआ था और पल्ल्वी सिंह की एंकरिंग के कारण आयोजन में चार चाँद लगते रहे.


गरबा स्पेशल डे में नॉन स्टॉप चला परफॉरमेंस, युवाओं में उत्साह चरम पर


क्लब के द्वारा आयोजित गरबा उत्सव में जहाँ पहला दिन डीजे स्पेशल था तो वहीं  दूसरा दिन गरबा स्पेशल डे था. कार्यक्रम को लेकर अंचल वासियों में अलग ही उत्साह दिखा जिस प्रकार से दोनों दिन में शानदार भीड़ हुई और सारंगढ़ के लोग जमकर थिरके  वह सारंगढ़ में चर्चा का केंद्र बन गया. खासकर सारंगढ़ बिना किसी बड़े विवाद कें आयोजन सम्पन्न होना अपने आप में बड़ी बात है. ज्ञातव्य है की महज 12 दिन के तैयारी मे आयोजन सम्पन्न हुआ.



पुलिस विभाग का रहा विशेष सहयोग

माताओं बहनों के लिए विशेष रूप से आयोजित होने वाले गरबा में जिले के संवेदनशील एसपी पुष्कर शर्मा जी के निर्देश पर एसडीओपी स्नेहिल साहू व उनकी टीम ने पुरे दो दिनों तक सुरक्षा व्यवस्था और ट्रैफ़िक व्यवस्था पर लगातार नजर बनाये रखा जिसके कारण कार्यक्रम सफल हो सका.  चैरिटीबल डांडिया उत्सव करवाने वाले यूथ क्लब के सदस्यों ने मिडिया के माध्यम से एसपी पुष्कर शर्मा जी के साथ साथ पुरे पुलिस विभाग को धन्यवाद ज्ञापित किया है.


क्लब मेंबर्स ने किया सभी का सम्मान

कार्यक्रम के पश्चात्  क्लब के मेंबर्स ने कार्यक्रम में सहयोग करने वाले सभी साथियों व अतिथियों का सम्मान किया. कार्यक्रम की एंकर पल्ल्वी, डीजे यम, कार्यक्रम हेतु सुरक्षा व्यवस्था हेतु तैनात बॉउंसर्स समेत स्पोंसर्स को भी मंच से सम्मानित किया, गरबा में रात्रि विलम्ब अधिक हो जाने के कारण अतिथियों के मोमेंटो क्लब के पास सुरक्षित हैँ  उन्हें आने वाले कुछ दिनों के भीतर क्लब मेंबर्स स्पोंसर्स को सम्मानित करने उन्हें निवास जायेंगे.



प्रोत्साहन पुरुस्कार भी वितरित हुए

गरबा के दौरान बेस्ट गरबा क्वीन, गरबा कपल, गरबा प्रिंस  और गरबा ग्रुप की केटेगरी में भी आयोजक मण्डल के द्वारा इनाम दिया गया. जिसे लेकर काफी उत्साह देखने को मिला. दोनों दिन जिस प्रकार से भीड़ हुई और गरबा को लेकर उत्साह देखने को मिला उससे समिति मेंबर्स भी गदगद हैँ.



देशी ढाबा और छोटू इवेंट्स का महतत्वपूर्ण रोल

गरबा आयोजन में वैसे तों सभी की भूमिका महतत्वपूर्ण होती है लेकिन पुरे आयोजन में जहाँ एक तरफ छोटू इवेंट्स ने आयोजन को शानदार बनाने के लिए दिनरात एक कर दिया तों वही देशी ढाबा एंड लब्ज ए बिरयानी ग्रुप  के द्वारा स्नेक्स व्यवस्था भी बहुत तगडी और बेहद किफायती दर में उपलब्ध कराया गया था. जिसके गरबा प्रांगण में ही न्यूनतम दरो में स्नेक्स व शीतल पेय की व्यवस्था हुई. आने वाले दिनों में भी देशी ढाबा ग्रुप शादी पार्टी सम्बन्धित आयोजनों के लिए एक बेहतर विकल्प के रूप में सारंगढ़ की जनता को देखने को मिलेगा साथ ही साथ छोटू इवेंट्स को भी इस गरबा में किये गए उत्कृष्ट कार्य का लाभ आने वाले दिनों में मिल सकता है.



जनता का आभार – क्लब मेंबर्स

चैरीटेबल डांडिया उत्सव  आयोजित करवाने वाले यूथ क्लब के मेंबर्स ने सारंगढ़ की जनता को धन्यवाद ज्ञापित किया है  और आने वाले समय में आज से बेहतर कार्यक्रम करने का संकल्प लिया है. क्लब मेंबर्स ने कहा की इस बार का आयोजन बहुत कम समाय मात्र 12 दिनों की तैयारी में किया गया था लेकिन अगली बार वृहद स्तर पर इसका आयोजन करवाने का प्रयास किया जायेगा.

Z News 18 Sarangarh

❤️ज़ी न्यूज़ 18 सारंगढ़ न्यूज़ पोर्टल बदलते भारत की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ पोर्टल है। सबसे सटिक और सबसे तेज समाचार का अपडेट पाने के लिए जुडिए हमारे साथ.. टीम ज़ी न्यूज़ 18सारंगढ़❤️

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!