छत्तीसगढ़
सारंगढ़ में अवैध दुकानो का निमार्ण?..
कोटरी में छोटे झाड़ के जंगल मद की जमीन पर अवैध रूप से निर्माण किया गया ?
सरपंच और पटवारी पर मिलभगत करने का आरोप,
ग्रामवासियों ने कलेक्टर से शिकायत की
पटवारी की संलिप्तता से छोटे झाड़ू के जंगल पर दुकान निर्माण का आरोप,
सारंगढ,
सारंगढ-रायगढ मुख्य मार्ग स्थित ग्राम कोटरी में सरपंच द्वारा छोटे झाड़ू के जंगल पर दुकान निर्माण का आरोप दुकान का निर्माण करके मनाना दर पर वितरण भी खुलेआम किया जा रहा है, जिसमें निश्चित रूप से पटवारी की संलिप्तता नजर आ रही है, शिकायत पर कलेक्टर ने उचित जांच कर आवश्यक कार्रवाई की बात कही है। है।