कलेक्टर आकाश छिकारा ने ली शिक्षा विभाग की विकासखंड स्तरीय समीक्षा बैठक..
जांजगीर-चांपा कलेक्टर आकाश छिकारा ने आज विकासखंड अकलतरा एवं विकासखंड बलौदा के स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में विकासखंड उत्कृष्ट शिक्षा विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारियों की बैठक ली। कलेक्टर ने बैठक में कहा कि शिक्षक बच्चों के जीवन को सुधारकर उनके उज्ज्वल भविष्य का निर्माण करने का कार्य करते हैं। यह जरूरी है कि विधार्थी की रुचि को पहचानें और उसके अनुसार उसकी प्रतिभा को विकसित करें। बैठक में उन्होंने शाला प्रवेश उत्सव के साथ पाठ्य पुस्तक, गणवेश, साइकिल आदि वितरण की तैयारी पूरी करने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रत्येक माह हाई स्कूल एवं हायर सेकेन्द्रीय स्कूल के कार्यों की बैठक आयोजित कर समीक्षा करने के निर्देश जिला शिक्षा अधिकारी को दिए।
बैठक में कलेक्टर ने जिले के समस्त शासकीय विद्यालयों के शिक्षकों और विद्यार्थियों की दैनिक उपस्थिति विनोबा एप्प मे प्रतिदिवस संस्था प्रमुख को करने की बात कही है। इसके साथ ही विद्यार्थियों की उपस्थिति पचास रूपए में दर्ज करने की बात कही गई है। उन्होंने प्रत्येक माह के अंतिम कार्यकारी दिवस पर पीएमटी आयोजित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि बैठक में अधिक से अधिक उदाहरणों को शामिल करके विद्यार्थीयो के अधिगम संबंधी विषयों पर चर्चा करें। उन्होंने कहा कि सभी विद्यालयों के निर्माणों को साप्ताहिक पाठ्यक्रम के अनुसार अध्ययन सुनिश्चित किया जाएगा एवं उनकी प्रगति विनोबा एप्प में प्रवेश करने के निर्देश दिए जाएंगे।
कलेक्टर ने साप्ताहिक, मासिक परीक्षा, त्रैमासिक परीक्षा का आयोजन करने कहा। उन्होंने मासिक परीक्षा परिणाम की विषयवस्तु, विद्यार्थियों द्वारा विषय शिक्षक, कक्षा शिक्षक के द्वारा विनोबा एप करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम वाले विद्यार्थियों को भी प्रोत्साहित किया जाएगा। कलेक्टर ने परीक्षा परिणाम के आधार पर 50 प्रतिशत से कम अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को चिन्हांकित कर उनके लिए विद्यालय समय के बाद अतिरिक्त कक्षाएं संचालित करने की जानकारी दी है। उन्होंने अधिकारियों को उपस्थित रहकर निरंतर निगरानी करने के निर्देश दिए हैं। बैठक में संयुक्त कलेक्टर ममता यादव, राधा अकलतरा विक्रांत सिंह, डीआईओ अश्वनी भारद्वाज, देवसी राजकुमार तिवारी, सहित संबंधित अधिकारी-कर्मचारीगण उपस्थित थे।
कलेक्टर ने किया मॉडल प्रदर्शनी का अवलोकन
कलेक्टर आकाश छिकारा ने बलौदा के स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय बलौदा परिसर में विभिन्न विद्यालयों द्वारा अध्ययन से संबंधित रखे गए प्रदर्शनी का अवलोकन किया। कलेक्टर ने प्रदर्शनी का अवलोकन कर प्रशंसा की।