तेज रफ्तार पिकअप के चपेट में आने से बाइक चालक की मौत …
रायगढ़। गुरुवार को सुबह एक तेज रफ्तार पिकअप के चपेट में आने से बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया था, जिसकी उपचार के दौरान मेकाहारा में मौत हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस ने मामले को विवेचना में लिया है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सरसिवां क्षेत्र के ग्राम भलोन्द्रा निवासी गोविंदा मानिकपुरी पिता सूरज दास मानिकपुरी (35 वर्ष) गुरुवार को सुबह निजी काम से सारंगढ़ जा रहा था, इस दौरान करीब 11 बजे ग्राम बटाऊपाली के पास पहुंचा था कि सामने से एक तेज रफ्तार में पिकआप आ रही थी। जिसके चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए गोविंदा की बाइक को जोरदार ठोकर मार दिया, जिससे गोविंदा बाइक सहित दूर जा गिरा, ऐसे में उसके सिर सहित शरीर के अन्य भाग में गंभीर चोट आई थी। वहीं घटना को देखते हुए उसे सारंगढ़ अस्पताल में भर्ती कराया गया और घटना की सूचना उसके परिजनों को दी गई, जिससे कुछ ही देर बाद परिजनों के आने पर डाक्टरों ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए रायगढ़ रेफर कर दिया, जिसे मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती कर उपचार चल रहा था, जहां कुछ देर उपचार के बाद शाम करीब चार बजे उसकी मौत हो गई। शुक्रवार को सुबह अस्पताल से भेजी गई तहरीर पर चक्रधरनगर पुलिस ने मर्ग कायम कर पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है।